Sports

जैसे कुलदीप ने उड़ाईं मैक्सवेल की गिल्लियां, ठीक वैसे ही शम्सी ने भी 0 पर किया बोल्ड, देखने लायक है कप्तान का जश्न



World Cup 2023: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया है, उसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. तबरेज शम्सी की इस गेंद ने कुलदीप यादव की याद दिला दी. कुलदीप यादव ने 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में बिल्कुल इसी अंदाज में ग्लेन मैक्सवेल की गिल्लियां उड़ाई थी. 
तबरेज शम्सी ने दिलाई कुलदीप यादव की याद
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 24वें ओवर में साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी गेंदबाजी के लिए आए. तबरेज शम्सी के इस ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल क्लीन बोल्ड हो गए. तबरेज शम्सी की गेंद टप्पा पड़ने के बाद तेजी से निकली और लेग स्टंप से जा टकराई. तबरेज शम्सी की गेंद ने ग्लेन मैक्सवेल की गिल्लियां उड़ा दी. मैक्सवेल एक रन बनाकर आउट हो गए. तबरेज शम्सी ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड करने के बाद बड़े ही आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. इसी बीच साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावूमा ने भी जबरदस्त तरीके से मैक्सवेल के विकेट को सेलिब्रेट किया. 
 (@AdityaDntCare) November 16, 2023

दक्षिण अफ्रीका ने फिर किया निराश
बता दें कि डेविड मिलर (101 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरूवार को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन डेविड मिलर की हेनरिक क्लासेन (47 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रन और जेराल्ड कोएत्जी (19) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी से टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट झटके.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top