Uttar Pradesh

जैसे खुला ठिकाने का दरवाजा, सामने बैठा था वह नामी डकैत, जिसकी तलाश में 35 सालों से खाक छान रही थी पुलिस, लेकिन तभी…



Delhi Police: 35 सालों से जारी मैं डाल-डाल, तू पात-पात के खेल को दिल्‍ली की शाहदरा जिला पुलिस ने आखिरकार खत्‍म कर दिया है. करीब साढ़े तीन दशकों के लंबे इंतजार के बाद शाहदरा जिला पुलिस ने एक नामी डकैत को गिरफ्तार कर लिया है. इस डकैत की तलाश 1989 में हुई एक डकैती के मामले में की जा रही थी. 

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्‍त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार हुए डकैत की पहचान 75 वर्षीय किशनपाल के रूप में है. हालांकि यह बात दीगर है कि किशनपाल इस डकैत का इकलौता नाम नहीं है, समय के साथ किशनपाल अपना नाम बदलता रहा. कभी उसने अपना नाम कुशलपाल रख लिया, तो कभी पप्पू या ठाकुर के नाम से पहचाना गया. 

उन्‍होंने बताया कि आरोपी किशनपाल मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का निवासी है. शाहदरा इलाके में 1989 में हुई डकैती की एक वारदात में आरोपी किशनपाल वांछित था. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस उस तक पहुंच नहीं पाई. तमाम, असफलताओं के बावजूद शाहदरा जिला पुलिस की टीम ने अपनी कोशिश नहीं छोड़ी. 

यह भी पढ़ें: पार्टी में रईसजादों संग…, पुलिस ने दी रुकने के लिए आवाज, तो युवती ने किया कुछ ऐसा, फटी रह गईं सबकी आँखें… दक्षिण दिल्‍ली के एमबी रोड की इस घटना में पुलिस ने जब एक युवती को रुकने को कहा तो वह एक ऐसी हरकत कर बैठी, जिसकी वजह से वहां मौजूद हर शख्‍स की निगाह इस युवती पर टिक गई. जिसके बाद, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. और फिर… विस्‍तृत खबर जानने के लिए क्लिक करें.

साढ़े तीन दशक बाद मिला सीक्रेट इंटेलसुरेंद्र चौधरी डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि करीब तीन दशक बाद, शाहदरा थाना पुलिस को इस डकैत के बारे में एक सीक्रेट इंटेल मिला. जिसके बाद, पुलिस ने इसके खिलाफ अपना जाल बिछाना शुरू किया. पुलिस चरणवद्ध तरीके से आगे बढ़ती रही और कदम दर कदम यह आरोपी डकैत पुलिस के जाल में फंसता गया. लंबे इंतजार के बाद पुलिस को इस डकैत के ठिकाने का पता पुलिस तक पहुंच गया. 

यह भी पढ़ें: घर पर हुई एक छोटी सी गलती, एयरपोर्ट पर बनी बड़ी मुसीबत, 7 दिनों में 3 महिलाओं सहित 11 यात्री गिरफ्तार… जानबूझ कर की गई लापरवाही कहें या फिर घर में हुई छोटी सी गलती मानें. लेकिन यही लापरवाही या गलती, आपके लिए एयरपोर्ट पर बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है. बीते सात दिनों में, ऐसी ही गलती करने वाले 3 महिलाओं सहित 11 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. विस्‍तृत खबर के लिए क्लिक करें.

पुलिस ने मारा छापा और फिर हाथ आया… सीक्रेट इंटेल के आधार पर शाहदरा थाना के एसएचओ के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया. योजना के तहत 2 अप्रैल को आरोपी के ठिकाने में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान, पुलिस ने जैसे ही ठिकाने का दरवाजा, खोला पूरी टीम के आंखों में चकम आ गया. जिस डकैत का पिछले 35 सालों से तलाश हो रही थी, वह उनके सामने बैठा हुआ था. पुलिस टीम ने बिना देरी किए आरोपी डकैत किशनपाल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. 
.Tags: Crime News, Delhi police, Farrukhabad newsFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 20:58 IST



Source link

You Missed

Thousands of Indian-origin truckers affected by new US language rules
Top StoriesNov 3, 2025

अमेरिका में नए भाषा नियमों से प्रभावित हुए हैं हजारों भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर

चंडीगढ़: अमेरिका में इस साल लगभग 7248 व्यावसायिक ट्रक ड्राइवरों को अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षण में असफल होने के…

Muslim cleric booked over alleged ‘anti-national’ activities, foreign funding violations
Top StoriesNov 3, 2025

मुस्लिम क्लर्क के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय’ गतिविधियों और विदेशी फंडिंग उल्लंघन के आरोपों पर केस दर्ज

अधिकारियों ने विदेशी योगदानकर्ताओं से आने वाले संदिग्ध प्रवाह को ट्रेस किया जो इन एनजीओ के जुड़े कई…

Scroll to Top