Health

Jaggery and lemon help in reducing weight know here jaggery and lemon drink will reduce weight brmp | How to lose weight: गुड़ और नींबू तेजी से घटा सकता है वजन, बस इस तरह करें सेवन, फिर देखें कमाल



Jaggery and lemon help in reducing weight: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में खराब खानपान, फास्ट फूड्स का अधिक सेवन, कोई शारिरिक गतिविधि ना करना और तानव के कारण लोग मोटापे का शिकार हो जाते हैं. वहीं कुछ लोग अनुवांशिक तौर पर भी मोटापे से ग्रसित रहते हैं. मोटापा और बेली फैट यह दो ऐसी चीजे हैं, जो ना सिर्फ व्यक्ति की बाहरी पर्सनैलिटी को खराब करता है, बल्कि इसके कारण शरीर कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार भी हो जाता है. लिहाजा आप गुड़ और नींबू की मदद से वजन कम कर सकते हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्सहेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि वेट लॉस (weight loss) के लिए एक्सरसाइज के साथ ही एक संतुलित और हेल्दी डाइट पर भी ध्यान देना बेहद ही जरूरी होता है. डाइट में जरूरी बदलाव करने से ना सिर्फ शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक होता है, बल्कि वजन घटाने में भी मदद मिलती है. 
मोटापे से होने वाली बीमारियां (diseases caused by obesity)जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, मोटापे के चलते हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, यूरिक एसिड का बढ़ना और डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. यही वजह है कि इस समय रहते कम कर लिया जाए. 
सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है नींबू और गुड़ से बना डिटॉक्स ड्रिंक (Detox drink made of lemon and jaggery is very beneficial for health)
डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि सर्दियों में मिलने वाला गुड़ स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. ये बॉडी से विषाक्त पदार्थों को दूर कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. गुड़ आंतों को भी मजबूत करता है. ऐसे में गुड़ का सेवन करने से वजन को कम करने में काफी मदद मिलती है. वहीं नींबू कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं जैसे मोटापा, पथरी, मुंहासे और अपच आदि का इलाज करने में सक्षम है. वजन कम करने के लिए नींबू भी बेहद ही कारगर है. जो लोग वजन कम करने का प्रयास कर रहे हैं, वह अपनी डाइट में नींबू और गुड़ से तैयार डिटॉक्स ड्रिंक को शामिल करें.
इस तरह बनाएं
सबसे पहले एक गिलास पानी को गर्म कर लें.
अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
अब गुड़ का एक छोटा-सा टुकड़ा डाल लें.
अब इसे अच्छी तरह से मिलाएं.
जब गुड़ अच्छी तरह से पानी में घुल जाए तो इसका मतलब है कि यह ड्रिंक पीने के लिए तैयार है. फिर आप इस ड्रिंक में पुदीने के पत्ते भी डाल सकते हैं.
कैसे करें सेवनडॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, नियमित तौर पर नींबू और गुड़ से तैयार इस ड्रिंक का सेवन करने से मोटापे को कम करने में मदद मिल सकती है. रोजाना सुबह खाली पेट इस हेल्दी ड्रिंक का सेवन करना चाहिए.



Source link

You Missed

Australia Parliament in turmoil as Pauline Hanson wears burqa in Senate
WorldnewsNov 25, 2025

ऑस्ट्रेलिया संसद में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि पॉलिन हैंसन ने सीनेट में बुर्का पहना है।

ऑस्ट्रेलिया के संसद में हंगामा हुआ है जब राइट-विंग पॉपुलिस्ट सेनेटर पॉलिन हैंसन ने बुर्का पहनकर सदन में…

गोली, गुस्सा और दो लाशें! पटना में हुए तिहरे मर्डर के पीछे क्या है असली वजह?
Uttar PradeshNov 25, 2025

न्यूजीलैंड एफटीए से खुलेगा यूरोप का रास्ता, सस्ते होंगे आयातित बहुत से उत्पाद

भारतीय निर्यातकों को अमेरिकी टैरिफ दरों से मिल सकती है बड़ी राहत केंद्र सरकार न्यूजीलैंड के साथ मुक्त…

Flights cancelled after DGCA issues advisory to all airlines due to volcanic ash activity over Oman
Top StoriesNov 25, 2025

भारतीय विमान यातायात नियंत्रण प्राधिकरण (डीजीसीए) ने ओमान में वोल्केनिक धूल के कारण सभी विमानों को सलाह जारी करने के बाद उड़ानें रद्द कर दी गईं।

नई दिल्ली: भारतीय विमानन नियामक, डीजीसीए ने सभी विमान संचालकों को हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक वल्केनिक सलाहकार…

Scroll to Top