जादू-मंतर या तंत्र-मंत्र… कौन है वो जिसके सामने झुक गए संजीव गोयनका? वायरल हुई फोटो| Hindi News

admin

जादू-मंतर या तंत्र-मंत्र... कौन है वो जिसके सामने झुक गए संजीव गोयनका? वायरल हुई फोटो| Hindi News



LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के टिकट के लिए जद्दोजहत कर रही है. रेस से बाहर हो चुकी हैदराबाद ने टीम की सांसें अटका रखी हैं, इस बीच बड़ा मुद्दा लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका रहे. पहले पंत के विकेट पर उनका रिएक्शन वायरल हुआ और फिर उन्होंने किसी के सामने माथा टेक दिया. उनकी इस फोटो ने भी सोशल मीडिया पर खलबली मचाई. फैंस उनके इस रिएक्शन तरह-तरह की बातें बनाते नजर आ रहे हैं. 
लड़खड़ाई लखनऊ की बल्लेबाजी
लखनऊ की टीम की तरफ से एडेन मारक्रम और मिचेल मार्श ने शानदार अर्धशतक ठोके. मार्श ने 65 रन की पारी खेली जबकि मारक्रम ने 61 रन बनाए. इन पारियों की बदौलत लखनऊ की टीम 205 के आंकड़े तक पहुंची. पंत पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए और 7 रन बनाकर आउट हुए. जिसके बाद संजीव गोयनका बालकनी से बाहर जाते नजर आए, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. 
माथे पर लगाई किसकी फोटो?
206 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी लखनऊ की टीम ने शुरुआत शानदार की. विलियम ओ रूर्के ने अपने पहले ही ओवर में अथर्व तायडे को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद मालिक संजीव गोयनका ने एक फोटो माथे से लगाई और उनका रिएक्शन एक बार फिर कैमरे में कैद हो गया. फैंस इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आए. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके हाथ में भगवान की फोटो हो सकती है. 
ये भी पढे़ं… LSG vs SRH: अभिषेक और दिग्वेश में हो गया पंगा… लाइव मैच में गाली-गलौज, पंत और अंपायर्स ने किया बीच-बचाव
लाइव मैच में हुआ लफड़ा
इस मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर ही नहीं देखने को मिली बल्कि नया लफड़ा भी दिखा. लाइव मैच में हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी भिड़ गए. दिग्वेश ने सेलीब्रेशन से अभिषेक को चिढ़ाया, जिसके बाद जुबानी जंग देखने को मिली. अंपायर्स ने दोनों का बीच-बचाव किया. 



Source link