आदित्य कृष्ण/अमेठी : अगर आप यूपी रोडवेज में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, अमेठी परिवहन निगम ने चालक के 50 पदों पर भर्ती निकाली है. आप इस पद के लिए आवेदन दर्ज कर नौकरी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको विभाग की तरफ से निर्धारित वेतन भी दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के लिए यूपी रोडवेज तरफ ने सेवायोजन कार्यालय को जिम्मेदारी दी गई है.

जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि अमेठी परिवहन विभाग में चालक के 50 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए सभी वर्गों से आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप परिवहन विभाग में चालक बनना चाहते हैं तो उसके लिए विभाग की तरफ से कुछ शैक्षिक और शारीरिक मापदण्ड जारी किए गए हैं. जिसके तहत आपके पास कक्षा 8 पास मार्कशीट का होना जरूरी है. साथ ही साथ आपकी लम्बाई 5 फीट 3 इंच से कम नहीं होना चाहिए और हैवी लाइसेंस के साथ आपके पास दो साल का हैवी वाहन चलाने का अनुभव के साथ आपकी आयु 23 से 50 साल होना जरूरी है.

इन लोगों को दिया जाएगा मौकाजिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि अभ्यर्थी sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्रों की जांच के बाद सभी का इंटरव्यू लिया जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर और लाइसेंस की छाया प्रति आवेदन के दौरान जमा करना होगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में सबसे पहले सेवानिवृत्त सैनिकों को मौका दिया जाएगा.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 19:07 IST



Source link