Uttar Pradesh

इत्र व्यापारी ने बनाई एक ऐसी खुशबू, जो लोगों में बनी चर्चा का विषय, जानिए क्या है खास



अंजली शर्मा/कन्नौज: पूरे विश्व में अपनी इत्र की खुशबू के लिए विख्यात कन्नौज के इतर व्यापारी लगातार एक से बढ़कर एक इत्र बनाने की खोज करते रहते हैं. ऐसे में कन्नौज की एक और इत्र व्यापारी ने एक ऐसी खुशबू बनाई है जो अब खूब चर्चा बटोर रही है. व्यापारी निशीष तिवारी ने करीब 50 लाख रुपए की कीमत वाले इत्र को बहुत ही कम दाम में तैयार कर दिया है. जिसकी खुशबू ऐसी के लोगों को दीवाना कर रही है.इत्र व्यापारी निशीष तिवारी ने बताया कि हमने देखा की मार्केट में ऊद की डिमांड बहुत ज्यादा है. लेकिन वह इतना महंगा है जो हर किसी के बस में लेना नहीं है. ऊद की खुशबू भी अलग तरीके की होती है, ऐसे में हमने एक उसकी ही तरह ही एक सिंगेचर आइटम बनाया है. जिसको गैरी ऊद का नाम दिया है. इस इत्र में नागर मोथा, अगर वुड,संदल वुड, हिमालयन जड़ी बूटियां सहित 25 तरह के चीजों से बनाया गया है. इस इतर की खुशबू हवा में बहती है जोकि लंबे समय तक रहती है. इस इतर की 3 ml की कीमत 250 रूपये है तो वहीं 1 किलो की कीमत 80 हजार रूपये है.इस इत्र की है काफी डिमांडनिशीष तिवारी ने बताया कि प्राय: देखा गया है कि ऊद इतर की कीमत 40 से 50 लाख रुपए किलो तक जाती है. जिसको हर कोई नहीं खरीद पाता. ऐसे में हमने मात्र 80 हजार रुपए किलो की कीमत का उसी की टक्कर का यह इत्र बना दिया है. इसकी खुशबू भी बहुत बेमिसाल है और लोगों में इसकी काफी डिमांड भी हो रही है. शरीर पर लगने के बाद इसकी खुशबू हवा में बहने लगती है और काफी लंबे समय तक रहती है. इसकी खुशबू ऐसी है जो लोग एक बार इसको लगा लेंगे वह बार-बार इसकी डिमांड जरूर करेंगे..FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 20:06 IST



Source link

You Missed

Jharkhand BJP to issue 'arop patra' to reveal 'true face' of Hemant Soren government 2.0
Top StoriesNov 6, 2025

झारखंड बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के ‘सच्चे चेहरे’ को उजागर करने के लिए ‘आरोप पत्रा’ जारी करेगी

रांची: झारखंड भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर ‘अरोप पत्रा’ तैयार करने…

Scroll to Top