Uttar Pradesh

इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है मां? 5 साल की बेटी को गर्म चाकू से दागा, कसूर केवल यह है कि…



गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सनकी महिला की करतूत उजागर हुई है, जिसने स्कूल न जाने पर अपनी ही बेटी को गर्म चाकू से दाग दिया. मां की ममता को ताक पर रख महिला ने अपनी पांच साल की मासूम बेटी को गर्म चाकू से दागकर उसे झुलसा दिया. बच्ची का कसूर केवल इतना है कि उसने स्कूल जाने से मना कर दिया था. हालांकि, इस मामले में पिता ने बच्ची की मां के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है कि बच्ची ने मंगलवार को स्कूल जाने से मना किया तो नाराज मां ने चाकू गर्म करके हाथ-पैर में कई जगह दाग दिया. इससे बच्ची तड़प उठी और रोने लगी. यह देख बच्ची के पिता थाने पहुंच गए और तहरीर देकर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया. गीडा पुलिस ने नुकीले व धारदार हथियार से हमले का केस दर्ज करके आरोपी मां को हिरासत में ले लिया.

बच्ची के पिता ने मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. (पीड़ित बच्ची और मां की तस्वीर)

गौरतलब है कि गीडा थाना क्षेत्र के छोटा कालेसर निवासी राहुल ने दी तहरीर में लिखा कि परिवार में पत्नी व दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी की उम्र 5 साल व छोटी बेटी करीब 2 साल की है. मंगलवार सुबह बड़ी बेटी स्कूल जाने से मना कर रही थी. वह स्कूल न जाने की जिद करने लगी और कहा कि स्कूल जाने का मन नहीं है. इससे नाराज होकर पत्नी कंचन ने चाकू गर्म कर किया और बड़ी बेटी के शरीर पर कई जगह दाग दिया.
तहरीर में आगे लिखा है कि बच्ची चीखते हुए पड़ोसी के घर भागी, लेकिन मां ने पीछा नहीं छोड़ा. पड़ोसी के घर से मासूम को पकड़कर ले आई और गर्म चाकू से दागती रही. घटना को जिस किसी ने भी देखा, उसकी रुह कांप गई. आसपास के लोगों का कहना है कि मासूम से इस तरह की क्रूरता ठीक नहीं है. वहीं इस मामले को लेकर गीडा थाना प्रभारी राहुल सिंह का कहना है कि पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gorakhpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 07:42 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मथुरा के मतदाता ने राहुल गांधी के ‘फर्जी वोट’ दावे को बताया झूठ, प्रह्लाद बोले- ‘मैं हरियाणा का वोटर नहीं, मेरा वोट सिर्फ यूपी में’

मथुरा: राहुल गांधी के फर्जी वोट दावे को प्रह्लाद ने बताया झूठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल…

Centre confirms 44 Indians currently serving in Russian Army; urges citizens not to join
Top StoriesNov 7, 2025

केंद्र ने पुष्टि की कि 44 भारतीय वर्तमान में रूसी सेना में सेवा कर रहे हैं; नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सेना में शामिल न हों

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को यह पुष्टि की है कि वर्तमान में 44 भारतीय नागरिक रूसी सेना…

Scroll to Top