इतना सस्ता…बाप रे! 200 नहीं 2 रुपए किलो बिक रही है ये सब्जी, खेती करने वाले किसान परेशान

admin

कौन जीतेगा आईपीएल? सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी, कहा- RCB और MI...

Last Updated:May 03, 2025, 09:08 ISTAgricultural News: यूपी में लखीमपुर खीरी के किसान टमाटर के गिरते दामों से परेशान हैं. टमाटर का भाव 2-3 रुपए किलो होने से लागत भी नहीं निकल रही. किसान मिही लाल भार्गव ने बताया कि इस बार लाखों का नुकसान हुआ है. ज…और पढ़ेंX

टमाटर की खेती हाइलाइट्सटमाटर के गिरते दाम से किसानों को भारी नुकसान.मंडी में टमाटर का भाव 2-3 रुपये प्रति किलो.किसान टमाटर की फसल तोड़ने से भी कतरा रहे हैं.लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के किसान सब्जियों के गिरते दाम देख बहुत परेशान हैं. इन दिनों टमाटर के गिरते भाव को लेकर किसानों का काफी नुकसान हुआ है. इस समय बाजार में टमाटर का कोई भाव नहीं है. इससे टमाटर की खेती करने वाले किसान बेहद परेशान हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें उसका भाव भी नहीं मिल रहा है.

किसानों का आरोप है कि टमाटर की खेती में इस समय बहुत नुकसान हुआ है. टमटार को मंडी तक ले जाने में भी उसका किराया नहीं निकल रहा है. ऐसे में सही दाम न होने से किसान उसे खेतों से तोड़ भी नहीं रहे हैं. ऐसे में टमाटर का काफी नुकसान हो रहा है. मेहनत से उगाई गई फसल को यूं ही बर्बाद होते देख किसान मायूस हैं.

मंडियों में नहीं है टमाटर का भाव

बता दें कि टमाटर का दाम इस समय काफी गिरा हुआ है. इस समय मंडियों में तो 2 से 3 रुपए किलो थोक के भाव टमाटर बिक रहे हैं. जिस तरह से किसान अपनी फसल को मजदूरी एवं भाड़े से लेकर मंडी तक ले जाते हैं. उससे तो किसानों का किराया-भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में किसान बहुत चिंतित हैं.

टमाटर की खेती करने वाले किसान ने बताया

टमाटर की खेती करने वाले किसान मिही लाल भार्गव ने लोकल 18 से बताया कि इस बार 4 से 5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बिक रहा है. जिस कारण लागत भी नहीं निकाल पाई है. टमाटर की खेती में लाखों रुपये खर्च हुए हैं, लेकिन बाजार में टमाटर के दाम कम होने से लागत भी नहीं निकल पाई है. किसान ने बताया कि उन्होंने 1.5 बीघा खेत में टमाटर लगाया हुआ था. परंतु इस बार टमाटर की खेती करने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. जबकि बीते साल टमाटर की खेती से तगड़ी कमाई हुई थी.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradeshhomeagricultureबाप रे! 200 नहीं 2 रुपए किलो बिक रही है ये सब्जी, खेती करने वाले किसान परेशान

Source link