Uttar Pradesh

इटली के बिशप ने की थी गाजियाबाद के पहले चर्च सेक्रेड हार्ट की स्थापना, जानें पूरी कहानी



रिपोर्ट- विशाल झा

गाज़ियाबाद. गाजियाबाद के चौधरी मोड़ स्थित सैक्रेड हार्ट चर्च एनसीआर के पुरानी चर्चों में से एक है. तकरीबन 105 वर्ष पहले सन 1917 में इटली के रहने वाले बिशप वान्नी ने रोमन कैथोलिक विचारधारा के इस चर्च की स्थापना की थी. शहर के बीचो-बीच बने इस चर्च में दूर-दूर से लोग प्रार्थना करने के लिए पहुंचते हैं.

चर्च के फादर जोश जोसफ बताते हैं 1917 में चर्च की स्थापना होने के बाद चर्च का 1991 में जीर्णोद्धार कर नया रूप दिया गया. चर्च सप्ताह में केवल दो दिन केवल शुक्रवार और रविवार को ही खुलता है. सर्दी के मौसम में शुक्रवार को शाम 5:30 से शाम 6:30 बजे तक और रविवार को सुबह साढ़े साथ से सुबह दस बजे खुलता है. 24 दिसंबर को रात्रि 9:30 क्रिसमस ईव के उपलक्ष्य में प्रार्थना की गई.

क्रिसमस को लेकर गाज़ियाबाद के सेक्रेड हार्ट चर्च में काफी रौनक देखने को मिल रही है. क्रिसमस को लेकर सेक्रेड हार्ट चर्च में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. आज क्रिसमस के दिन धूमधाम से प्रभु यीशु के जन्मदिन मनाया जा रहा है. चर्च को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. चर्च में गोशाला बनाई गई हैं. चर्च में सितारे लगाए गए हैं. क्रिसमस ट्री सजाए गए हैं.यीशु की कहानीआज से करीब 2000 साल पहले फिलिस्तीन देश के वेहतलहम नगर में प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. जब दुनिया में पाप बढ़ गया. बुराईयां बढ़ गई तो ईश्वर खुद इंसान बन गए. प्रभु ईशु का जन्म एक गोशाला में जानवरों के मध्य हुआ था. प्रभु ईशु के जन्मदिवस की खुशी में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस दिवस के रूप में मनाया जाता है.

प्रभु ईशु मसीह एक महान व्यक्ति थे. उन्होंने सभी को सच्चाई के मार्ग पर चलने की सीख दी है. कहा जाता है कि वह भगवान के पुत्र थे, जिन्होंने सच्चाई का मार्ग चुना लेकिन उस समय के शासकों को उनकी यह बात पसंद नहीं थी. उन्होंने यीशु मसीह को मार डाला था. लेकिन लोगों का विश्वास है कि वह फिर से इसी दिन जीवित हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 13:29 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top