Sports

इतिहास में दर्ज हो जाएगा शुभमन गिल का नाम, भारत का कोई कप्तान नहीं कर पाया ये करिश्मा



IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट सीरीज में वापसी करनी है तो मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. भारत के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है और वह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में एक विराट उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
मैनचेस्टर टेस्ट जीतते ही इतिहास में दर्ज हो जाएगा गिल का नाम
भारत की मौजूदा टेस्ट टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में जीत हासिल करती है तो उसके कप्तान शुभमन गिल का नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो जाएगा. शुभमन गिल इस सूरत में टीम इंडिया को मैनचेस्टर की धरती पर कोई टेस्ट मैच जितवाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. भारतीय टीम कभी भी किसी भी कप्तान के रहते मैनचेस्टर की धरती पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक टेस्ट में भारत को 22 रनों के करीबी अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी. अब सीरीज में एक बार फिर बराबरी के लिए टीम इंडिया को ओल्ड ट्रैफर्ड में यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
मैनचेस्टर में भारत के टेस्ट रिकॉर्ड्स
भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड के इस मैदान पर साल 1936 में पहली बार टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा. टीम इंडिया ने अब तक यहां कुल नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक भी जीत हासिल नहीं की. टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में सभी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले, जिसमें चार मुकाबले गंवाए, जबकि पांच ड्रॉ रहे. भारत ने आखिरी बार अगस्त 2014 में इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे पारी और 54 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया करीब 11 साल बाद यहां टेस्ट खेलने उतरेगी. इसका मतलब है कि मौजूदा भारतीय टीम के अधिकांश सदस्यों के लिए मैनचेस्टर में एक नया अनुभव होगा.
मैनचेस्टर में इंग्लैंड के टेस्ट रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 84 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 33 जीते, 15 हारे और 36 मैच ड्रॉ रहे. भारत के लिए इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को रोकना बेहद जरूरी होगा, जिनका ओल्ड ट्रैफर्ड में रिकॉर्ड शानदार रहा है. जो रूट ने इस मैदान पर 11 टेस्ट मैचों में 978 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. यहां उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन है. लॉर्ड्स में 37वां टेस्ट शतक लगाने के बाद रूट ओल्ड ट्रैफर्ड में एक बार फिर इंग्लैंड की उम्मीद होंगे. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना जरूरी है. वहीं, इंग्लैंड की टीम एक और जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

पापा अब काम मत करना… ये शब्द सुनकर पिता की आंखें हुई नम, IPL में पहुंचा गोरखपुर का विशाल, इमोशनल कर देगी स्टोरी

IPL 2026 Auction: आईपीएल क्रिकेट का ऐसा मंच है जहां नौजवान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका…

Scroll to Top