भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है. भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने न सिर्फ नाबाद शतक लगाया, बल्कि 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने 141 रन की पारी खेलने के साथ छह विकेट भी लिए. इसी के साथ बेन स्टोक्स एक ही टेस्ट सीरीज में 300+ रन बनाने के अलावा 15+ विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए.
बेन स्टोक्स का कमाल
बेन स्टोक्स इस सीरीज में अब तक चार मुकाबलों की सात पारियों में 43.42 की औसत के साथ 304 रन बना चुके हैं. वहीं, स्टोक्स इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने आठ पारियों में 25.23 की औसत के साथ 17 शिकार किए. बेन स्टोक्स ने 12वीं बार टेस्ट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने वालों में जो रूट (13) टॉप पर हैं.
ऐसा करने वाले इकलौते इंग्लिश कप्तान
बेन स्टोक्स टेस्ट में 7000+ रन बनाने के अलावा 200+ विकेट हासिल करने वाले तीसरे ऑलराउंडर भी हैं. उनसे पहले यह कारनामा गैरी सोबर्स (8032 रन और 235 विकेट) के अलावा जैक्स कैलिस (13289 रन और 235 विकेट) कर चुके हैं. बेन स्टोक्स ने भारत की पहली पारी में पांच विकेट शिकार किए. वह दुनिया के पांचवें ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने के अलावा शतक भी जड़ा. स्टोक्स ऐसा करने वाले इकलौते इंग्लिश कप्तान हैं.
टीम इंडिया ने पलटवार किया
मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले की बात करें, तो भारत को 358 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बना दिए. इंग्लैंड के पास शानदार बढ़त थी, लेकिन भारत ने दूसरी पारी में 425/4 का स्कोर बनाते हुए मुकाबले को ड्रॉ करवाने में कामयाबी पा ली. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा टेस्ट 336 रन से जीत लिया. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट को 22 रन से करीबी अंतर से अपने नाम किया, जबकि चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा है. अब टीम इंडिया के पास पांचवें टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका है. यह टेस्ट 31 जुलाई से लंदन में खेला जाना है.
Nitish Kumar takes oath as Bihar chief minister for a record 10th time
JD(U) chief Nitish Kumar was sworn in on Thursday as Bihar’s chief minister for a record 10th term,…

