विकल्प कुदेशिया/बरेली: महंगाई के इस दौर में जहां पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.वहीं लगातार टेक्नोलॉजी के इस दौर में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की मांग बढ़ रही है. पेट्रोल की बाइक छोड़कर लोग अब इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में अपनी उम्मीदें तलाश रहे हैं और ये एक अच्छा विकल्प लोगों के लिए साबित हो रहा है. वहीं अब बरेली के लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में बदलना चाहते हैं. इसी तरह का कारनामा किया है बरेली के दो युवकों ने, जिन्होंने अपनी पुरानी बाइक को ई-बाइक में बदल दिया. इस बाइक को बनाने में 40 दिन का समय और 60 हज़ार का खर्च आया है.

बरेली के दो युवकों ने (ग्रीन बरेली ई-बाइक) का इजाद किया है. 2012 आईटीआई पास आउट छात्र पंकज और बाइक मैकेनिक ताहिर ने साथ मिलकर अपनी पुरानी बाइक पैशन प्रो को ई-बाइक में बदल दिया है. पंकज को यह आइडिया तब आया जब वह बाजार अपने लिए बाइक खरीदने गये. इलेक्ट्रॉनिक वाहन की कीमत 1 लाख से ऊपर थी तब पंकज को आइडिया आया और ताहिर भाई से संपर्क किया. ताहिर भाई पेशे से मोटर मैकेनिक है. बाइक की पूरी जानकारी रखते हुए उन्होंने, पुरानी बाइक को ग्रीन बरेली ई-बाइक में बदल दिया. इस बाइक में 12 बोल्ट की 5 बैटरी लगी है और यह बाइक फुल चार्ज होने के बाद 70 किलोमीटर तक चलती है. बाइक की अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

आखिर क्यों दिया ‘ग्रीन बरेली ई-बाइक’ नामपंकज और ताहिर ने बताया कि बाइक का नाम ग्रीन बाइक इसलिए रखा क्योंकि यह एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक है जिससे हमारे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा. इस बात को नजर रखते हुए इस बाइक का नाम दोनों ने मिलकर ग्रीन बाइक रखा है. यदि आपको भी पुरानी बाइक को ई-बाइक में बदलवाना हो तो आप संपर्क कर सकते हैं बरेली के इस्लामिया मार्केट में जोशी ऑटोमोबाइल्स में. यहां मात्र ₹60000 में अपनी बाइक को ग्रीन बरेली ई-बाइक में बदलवा सकते हैं.
.Tags: Bike, Electric Bicycles, Local18FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 13:48 IST



Source link