Up police kushal khiladi bharti: आईटीबीपी ने एक सिपाही को फर्जी प्रमाण पत्र के चलते बर्खास्त कर दिया. उसी बर्खास्त सिपाही ने यूपी पुलिस कुशल खिलाड़ी भर्ती (uppbpb UP Police Bharti 2023) में आवेदन किया. बर्खास्त किए गए सिपाही ने हाईस्कूल और इण्टर के फर्जी प्रमाण पत्र लगाए थे. क्योंकि उनकी उम्र सीमा तय किए गए क्राइटेरिया से अधिक हो गई थी. ये कैंडिडेट सहारनपुर देवबंद निवासी समित सिंह हैं.

जब समित सिंह ने यूपी पुलिस कुशल खिलाड़ी भर्ती के लिए आवेदन किया तो इसकी शिकायत की गई. शिकायत मिलने पर यूपी पुलिस एवं भर्ती बोर्ड ने जांच में आरोप सही पाया. फिर सिपाही समित सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ. समित सिंह ने कुशल खिलाड़ी भर्ती 2022 में एथलेटिक्स श्रेणी के लिए आवेदन किया था. जिसमें उनका सेलेक्शन हो गया था.

समित सिंह की शिकायत सहारनपुर जीबीएफडी इंटर कॉलेज के शिक्षक सचिन शर्मा ने की. शिकायत में अभ्यर्थी के आईटीबीपी से निकाले जाने और फर्जी अंकपत्र तैयार करने के बारे में बताया गया था. शिकायती के बाद जांच में समित सिंह के झूठ के बारे में पता चला. इन्होंने समित सिंह ने सुमित पवार के नाम से 1999 में हाईस्कूल पास की है. इसके बाद 12वीं की. समित की जन्मतिथि 2 जनवरी 1993 है.

आईटीबीपी में हुआ था चयनआईटीबीपी की 2013 में हुई भर्ती में समित सिंह ने हिस्सा लिया था. 2014 में वह बिना बताए गायब हो गए. 2018 में सेवा से बर्खास्त किया गया था.

मुकदमा दर्जसमित सिंह का फर्जीवाड़ा सामने आने पर डिप्टी एसपी रवि राज सिंह चौहान ने हुसैनगंज कोतवाली में तहरीर दी. जिसके आधार पर धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Google staff biggest salary: गूगल के स्टॉफ में किसे मिलता है सबसे ज्यादा पैसाSuccess Story: शादी के बाद घर संभालते हुए पाया IPS पद, जम्मू & कश्मीर में तैनात हैं तनु श्री
.Tags: Education newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 18:24 IST



Source link