Uttar Pradesh

इटावा: शराबी पति के जुल्म के आगे टूटा सब्र का बांध, महिला ने रस्सी से बांधकर पीटा



इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर इलाके के किल्ली सुल्तानपुर गांव में शराबी पति की यातनाओं से तंग आकर एक महिला ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे सबक सिखाते हुए रस्सी के जरिये खंभे से बांध दिया. पुलिस के अनुसार, पति अक्सर ही शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था. पत्नी काफी दिनों तक यह जुल्म सहती रही, लेकिन एक दिन उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने शराबी पति को इस तरह सबक सिखाया.
बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किल्ली सुल्तानपुर की रहने वाली महिला रेनू बताती हैं कि उसका पति राधेश्याम आए दिन शराब पीकर घर आता और उसके तथा चारों बच्चों के साथ मारपीट करता. रोज-रोज की इन यातनाओं से तंग आकर रेनू ने पति को सबक सिखाने के इरादे से पहले जमीन पर गिराया, उसके बाद जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद महिला ने रस्सी के जरिये पति को एक खंभे से बांध दिया.
रेनू बताती हैं कि 1 साल पहले उसके पति ने अपना मकान बेचकर सारा पैसा शराब में उड़ा दिया. 18 मई को इकदिल के जोधापुर में रहने वाले उसके भाई रामविलास राजपूत के घर शादी थी तो वह अपनी बहन को लेने आया तब भी पति ने उसके साथ मारपीट की. रेनू बताती हैं कि इस संबंध में उसने थाना बसरेहर जाकर प्रार्थनापत्र भी दिया, जिस पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.
रेनू ने बताया कि शनिवार रात वह घर पर अपने गांव के ही दो अन्य साथियों के साथ आया और मारपीट करने लगा. वह बताती हैं कि इस दौरान उसका पति शराब के नशे में था. तभी उसके साथ आए दो साथियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. यही नहीं वे लोग उसकी 10 वर्षीय बेटी के साथ भी छेड़छाड़ करने लगे. इस बात से रेनू के सब्र का बांध टूट गया और उसने पति को जबर्दस्त सबक सिखाने की ठानी.
रेनू का कहना है कि उसके दो दोस्त उसे शराब पिलाते हैं. उसके पति ने पिछले साल 90 हजार रुपये में घर का हिस्सा बेच दिया और सारे पैसे शराब में उड़ा दिए. रेनू का कहना है कि अगर उसके पति में कोई सुधार नहीं हुआ तो वह अपने बच्चों के साथ जहर खाकर जान दे देगी. इस महिला के चार बच्चे है. बड़ी बेटी नव्या 10 साल, निशा 8, बेटा योगेश 5 और सौम्या 3 साल की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Big action on drinking alcohol, Etawah news, UP policeFIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 10:12 IST



Source link

You Missed

'No one in India believes Ahmedabad plane crash was pilot's fault': SC to Captain Sumeet Sabharwal's father
Mobile, social media fracturing marriages, 492 cases reported
Top StoriesNov 7, 2025

स्मार्टफ़ोन और सोशल मीडिया शादियों को तोड़ रहे हैं, 492 मामले सामने आए हैं।

देहरादून: भारतीय समाज में विवाहिक विवाद एक दैनिक वास्तविकता है, लेकिन एक चिंताजनक नए प्रवृत्ति का संकेत देता…

ताजमहल गेट पर अचानक क्यों रुक गई साध्वी चंचल नाथ की एंट्री? वजह आपको चौंका देगी, फोटोज़ में देखें पूरा सीन
Uttar PradeshNov 7, 2025

ताजमहल गेट पर अचानक क्यों रुक गई साध्वी चंचल नाथ की एंट्री? वजह आपको चौंका देगी, फोटोज़ में देखें पूरा सीन

ताजमहल में अघोरी साध्वी के साथ हुआ विवाद, CISF ने डमरू को ले जाने से किया इनकार ताजमहल…

Scroll to Top