Uttar Pradesh

इटावा: फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल करने से परेशान नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान



हाइलाइट्सनाबालिग की खुदकुशी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. एसएसपी ने बताया किशोरी की आत्महत्या के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस ने परिवार के फोन को जांच के लिए भेज दिया है, जिसमें फोटो होने की बात कही जा रही है. इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भर्थना इलाके के नगला सैफी गांव मे सोशल पर अश्लील फोटो वायरल होने से क्षुब्ध होकर एक किशोरी ने घर के अंदर बरामदे में कुंडा से दुपट्टा के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने आज यहॉ यह जानकारी दी. उन्होने बताया कि किशोरी ने अपनी अश्लील फोटो वायरल होने से दुखी होकर आत्महत्या कर ली है. इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक भर्थना विजय सिंह को सौंपी गई है.
इसके अतिरिक्त सर्विलांश टीम को सक्रिय किया गया है. दोनों टीमों को वास्तविकता पता करके कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. किशोरी के परिजनों की ओर से पहले ही अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत की थी.
बहन की फोटो भेजकर करता था परेशानतहरीर देकर बताया था कि उसके पास एक एंड्रायड फोन है, जिस पर वह अपनी फेसबुक आईडी चलाता है. उसके ही गांव के एक नामजद युवक द्वारा एक व्यक्ति के नाम की आईडी बनाकर उसकी बहन की अश्लील फोटो उसकी फेसबुक आईडी पर भेजकर परेशान किया जा रहा है. शरारती युवक की इस हरकत से बहन सहित अन्य स्वजन को मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है. इस शिकायत के बाद पुलिस जांच कर आरोपित पर कार्रवाई करती, उससे पहले ही किशोरी ने फंदा लगाकर जान दे दी.
खुदकुशी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. एसएसपी जसप्रकाश सिंह ने बताया कि किशोरी की आत्महत्या के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही उसके परिवार के फोन को जांच के लिए भेज दिया गया है, जिससे अश्लील फोटो का प्रयोग करके फेसबुक पर डाले जाने की बात कही जा रही थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah Crime News, Etawah news, Etawah Police, UP crimeFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 19:28 IST



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

Scroll to Top