Uttar Pradesh

आपको मुझे गोली मारनी चाहिए थी, यूट्यूबर माशकूर रजा ने एसपी अनुज चौधरी को एक और धमकी दी; पूरी कहानी जानें : यूपी न्यूज

फिरोजाबाद में एएसपी अनुज चौधरी और यूट्यूबर मश्कूर रजा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अब दोनों की बातचीत का एक नया ऑडियो सामने आया है जिसमें मश्कूर रजा एएसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह रहा है कि उन्होंने उसका करियर और शरीर दोनों खत्म कर दिए. रजा ने कहा– “गोली मार देते तो बेहतर होता”.

इस विवाद की शुरुआत संभल में हुई हिंसा के बाद हुई थी, जब मश्कूर रजा ने उस समय संभल के CO रहे अनुज चौधरी का इंटरव्यू करने की जिद की थी. अनुज चौधरी ने इंटरव्यू देने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच टेलीफोन पर बहस हुई थी. उस विवादित बहस का ऑडियो पहले लीक हुआ था और इसके बाद पुलिस ने मश्कूर रजा को 24 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जमानत मिलने के बाद भी मश्कूर रजा ने अनुज चौधरी को फोन कर फिर अपना गुस्सा निकाला, और अब फिर एक नया ऑडियो सामने आया है जिसमें वह अधिक तीखे और व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं।

ऑडियो में मश्कूर रजा बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि “आपने मेरा करियर खत्म कर दिया, आप ने मुझे इतना मारा-पीटा कि मेरा हाथ-पैर बेकार हो गया”. वहीं वे कहते सुनते हैं कि “इससे अच्छा होता कि आप हमें जान से ही मार देते, गोली मार देते”. ऑडियो में मश्कूर ने यह भी कहा कि उन्होंने अनुज की इज्जत रखी और माफी भी मांगी, फिर भी उन्हें जेल में 13 दिन बिताना पड़ा. उन्होंने यह दावा भी किया कि उनका यूट्यूब चैनल डिलीट करवाया गया और उनके ऊपर पेशेवर निशाना साधा गया।

पुलिस और कानूनी पहलू पुलिस ने इस मामले में पहले भी कार्रवाई की है और मश्कूर रजा को गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया था. अभी नया ऑडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, परन्तु इसके लीक होने से मामला फिर सुलग उठा है और संभावित कानूनी कार्रवाई की सम्भावना बनती है. यदि ऑडियो की सत्यता पुष्टि होती है तो धमकी और उकसाने के आधार पर नए आपराधिक धाराएं लागू हो सकती हैं. साथ ही अनुज चौधरी की तरफ से भी यदि मानहानि या आपत्तिजनक कॉल के संबंध में कोई शिकायत दर्ज है तो वह भी जांच का विषय बनेगा.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 24, 2025

सुल्तानपुर समाचार: जिसकी खुद खोली थी हिस्ट्रीशीट, उसी के साथ जन्मदिन मना रहे थे थानेदार साहब, अब हुआ एक्शन।

सुल्तानपुर में पुलिस अधिकारी की हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति के साथ जन्मदिन मनाने की तस्वीर ने पुलिस महकमे में…

Scroll to Top