‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत…’, ओवल टेस्ट के बीच गावस्कर ने कर दिया ऐसा कमेंट, बयान से मचाई सनसनी| Hindi News

admin

'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत...', ओवल टेस्ट के बीच गावस्कर ने कर दिया ऐसा कमेंट, बयान से मचाई सनसनी| Hindi News



IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ ओवल में पांचवां टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 3-1 से जीतने की दहलीज पर खड़ी है. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा था. चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 76.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 339 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड जीत से 35 रन ही दूर है. भारत के लिए यह टेस्ट मैच जीतना अब किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. एक वक्त पर भारत इस टेस्ट मैच को जीतने का प्रबल दावेदार था, लेकिन हैरी ब्रूक (111 रन) और जो रूट (105 रन) के शतक ने पासा ही पलट दिया है.
ओवल टेस्ट के बीच गावस्कर ने कर दिया ऐसा कमेंट
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. ओवल टेस्ट मैच की स्थिति और सीरीज में भारत के प्रदर्शन पर रिएक्शन देते हुए सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर एक चर्चा के दौरान अपनी बात को बेबाकी से रखा. सुनील गावस्कर ने टेनिस का उदाहरण दिया है. सुनील गावस्कर ने कहा, ‘कुल मिलाकर, यदि आप सभी खेलों को जोड़ते हैं तो यह कुछ ऐसा है, जैसे एक टीम ने अधिक गेम जीते हैं, दूसरी ने अधिक सेट.’
गावस्कर ने बयान से मचाई सनसनी
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘आप ऐसा कह सकते हैं, लेकिन अंत में, नतीजा ही मायने रखता है. जब तक भारत यह मैच जीतकर सीरीज बराबर नहीं कर लेता, आपको मानना होगा कि इंग्लैंड बेहतर टीम है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितने सेशन जीते हैं.’ बता दें कि पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत होगी, जबकि इंजरी की वजह से क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं आए तो भारत को 3 विकेट चाहिए होंगे. जो रूट और हैरी ब्रूक ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर मैच का पासा ही पलट दिया है.
हैरी ब्रूक को सिराज ने जीवनदान दिया
हैरी ब्रूक को 19 रन पर सिराज से जीवनदान मिला था. उसका उन्होंने फायदा उठाया और अपना 10वां टेस्ट शतक जड़ा. ब्रूक ने 98 गेंद पर 111 रन की पारी खेली. टीम का स्कोर जब 301 था, तब वे चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. जैकब बेथेल 5 रन बनाकर आउट हुए. छठे विकेट के रूप में जो रूट 152 गेंद में 105 रन बनाकर आउट हुए. यह टेस्ट में उनका 39वां शतक था. क्रीज पर जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवर्टन शून्य पर नाबाद हैं. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, सिराज ने 2 और आकाश दीप ने एक विकेट चटकाए हैं.



Source link