Israel measles outbreak New Case 16 Total Patient 48 prompting emergency vaccination drive | यहां थम नहीं रहा मीजिल्स का कहर, बदन पर नजर आने लगे महीन दाने, कैसे बचेगी लोगों की जान?

admin

Israel measles outbreak New Case 16 Total Patient 48 prompting emergency vaccination drive | यहां थम नहीं रहा मीजिल्स का कहर, बदन पर नजर आने लगे महीन दाने, कैसे बचेगी लोगों की जान?



Measles Outbreak In Israel: इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीजिल्स (खसरे) के 16 नए मामलों की खबर दी है, 20 अप्रैल को पहली बार इंफेक्शन का पता चला था. तब से अब तक इंफेक्टेड लोगों की कुल संख्या 48 हो गई है. इसका सबसे ज्यादा असर उन बच्चों पर पड़ा है जो वैक्सीनेट नहीं हुए हैं. ये बीमारी बिना टीकाकरण वाले बच्चों को अफेक्ट कर रही है.
बच्चों और टीनएर्जस को ज्याद खतरासिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को मंत्रालय के हवाले से बताया कि 40 इंफेक्टेड लोगों की उम्र 18 साल से कम है, और उनमें से किसी को भी वायरस के खिलाफ पूरी तरह से वैक्सीनेट नहीं किया गया है. 11 नाबालिग और दो एडल्ट मौजूदा वक्त में अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें आईसीयू में 3 बच्चे शामिल हैं.
बढ़ रहा है आउटब्रेकमंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ये अनएक्सपेक्टेड तरीके से बड़ा नंबर है, जो बताती हैं कि ये बीमारी आधिकारिक तौर पर डाग्नोज और रिपोर्ट किए गए केस की तुलना में ज्यादा व्यापक है.” ज्यादातर नए मामलों में इंफेक्शन का कोई पता चलने वाला सोर्स नहीं है, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों को पिछले हफ्ते इमरेंसी मीटिंग करनी पड़ीं.
वैक्सिनेशन प्रोग्राम शुरूइसके जवाब में, मंत्रालय ने कम वैक्सिनेशन रेट वाले समुदायों को टारगेट करते हुए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया है. वैक्सिनेशन से जुड़ी गाइटलाइंस को भी अपडेट किया गया है. इजरायल के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत, बच्चों को आम तौर पर खसरे के टीके की दो खुराक दी जाती हैं, पहली 12 महीने की उम्र में और दूसरी 6 साल की उम्र में.
क्या करें मरीज?हालांकि, हाई रिस्क वाले इलाकों में, मंत्रालय पहली खुराक के तुरंत बाद दूसरी खुराक देने की सलाह देता है. अधिकारियों ने संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी जांच कराने की सलाह दी है, कहा है कि प्रोपर वैक्सीन लगवाएं और इंफेक्शन के रिस्क को कम करने के लिए पब्लिक प्लेस पर जाने से बचें.
वैक्सिनेशन स्टेटस की जानकारीमंत्रालय ने लोगों को विदेश यात्रा करने से पहले अपने वैक्सिनेशन के कंडीशन कंफर्म करने की सलाह दी. खसरा एक हद से ज्यादा इंफेक्शियस वायरल डिजीज है जो आम तौर पर बुखार, थकान, नाक बहना और एक खास तरह के महीन दाने का कारण बनती है.
जानलेवा भी हो सकती है बीमारीकुछ मामलों में, यह गंभीर या जानलेवा कॉम्पलिकेशंस का कारण बन सकता है. बढ़ते संकट के जवाब में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हफ्ते मंत्री, महानिदेशक और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख के नेतृत्व में कई आपातकालीन बैठकें कीं. मंत्रालय ने सभी नागरिकों से अपने टीकाकरण की स्थिति की पुष्टि करने और राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार इसे अपडेट करने की गुजारिश की है.
(इनपुट-आईएएनएस)



Source link