Uttar Pradesh

ISI Naukri Bharti: 2 लाख की सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो ISI में तुरंत करें आवेदन, बस करना होगा ये काम



ISI Recruitment 2023 Apply Online: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoS&PI), भारत सरकार के अंतर्गत नौकरी करने का बेहतरीन अवसर है. इसके लिए मंत्रालय ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) के तहत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे ISI कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट isical.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. संगठन ने रोजगार समाचार (04-10) नवंबर 2023 में नोटिफिकेशन जारी किया है.

आईएसआई कोलकाता में अपने मुख्यालय और इसके अन्य दूरस्थ केंद्रों, शाखा और इकाइयों के लिए उप मुख्य कार्यकारी, सीनियर प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर, इंजीनियरिंग असिस्टेंट और अन्य सहित विभिन्न पदों पर भर्ती कर रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04 दिसंबर 2023 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

याद रखने वाली महत्वपूर्ण बातेंउम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित फॉर्मेट में नोटिफिकेशन में उल्लिखित सर्टिफिकेटों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ 04 दिसंबर, 2023 तक या उससे पहले भेज सकते हैं.

भरे जाने वाले पदों का विवरणउप मुख्य कार्यकारी (वित्त) ‘ए’-1वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी-1प्रशासनिक अधिकारी-1इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) ‘ए’-2इंजीनियरिंग सहायक (सिविल) ‘ए’-3इंजीनियरिंग असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) ‘ए’-1

आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताउप मुख्य कार्यकारी (वित्त) ‘ए’ – एसीए/एआईसीडब्ल्यूए/एमबीए(एफ)/एसओजीई के साथ किसी भी विषय में अच्छी ग्रेजुएट की डिग्री और सरकारी/स्वायत्त निकायों या प्रतिष्ठित शैक्षणिक में खातों और वित्त में एक जिम्मेदार पद पर 10 साल का अनुभव होना चाहिए.इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) ‘ए’- बी.ई. या सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.इंजीनियरिंग असिस्टेंट (सिविल) ‘ए’- हायर सेकेंडरी (10+2) या समकक्ष के साथ संबंधित विषयों में कम से कम 3 साल की अवधि का डिप्लोमा और एक साल का प्रैक्टिकल अनुभव होना चाहिए.इंजीनियरिंग असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) ‘ए’-हायर सेकेंडरी (10+2) या समकक्ष के साथ संबंधित विषयों में कम से कम 3 साल की अवधि का डिप्लोमा और एक साल का प्रैक्टिकल अनुभव और पर्यवेक्षक का लाइसेंस आवश्यक होगा.

चयन होने पर मिलेगी सैलरीउप मुख्य कार्यकारी (वित्त) ‘ए’ – ₹ 78,800-2,09,200/- सैलरी लेवल 12 और अन्य स्वीकार्य भत्तेसीवियर प्रशासनिक अधिकारी- ₹ 67,700-2,08,700/- वेतन लेवल 11 और अन्य स्वीकार्य भत्तेप्रशासनिक अधिकारी- ₹ 56,100-1,77,500/- वेतन लेवल 10 और अन्य स्वीकार्य भत्तेइंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) ‘ए’ – ₹ 44,900-1,42,400/- वेतन लेवल 7 प्लस अन्य स्वीकार्य भत्तेइंजीनियरिंग असिस्टेंट (सिविल) ‘ए’-: ₹ 35,400-1,12,400/- वेतन लेवल 6 और अन्य स्वीकार्य भत्तेइंजीनियरिंग असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) ‘ए’ – ₹ 35,400-1,12,400/- वेतन लेवल 6 और अन्य स्वीकार्य भत्ते

ये भी पढ़ें…एग्रीकल्चर में किया ग्रेजुएशन, 30 लाख की सैलरी वाली छोड़ी नौकरी, अब शुरू किया ये कामडीएसपी और डीसीपी में क्या होता है अंतर, कौन है अधिक पॉवरफुल? जानें कैसे होता है इसमें चयन
.Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 14:08 IST



Source link

You Missed

कौन निभा सकता है भुवन का रोल? आमिर खान के जवाब पर विक्की कौशल ने किया रिएक्ट
Uttar PradeshSep 21, 2025

मां दुर्गा की प्रतिमाओं में झलकती श्रद्धा, शादी के बाद निर्मला क्यों बनी मूर्तिकार, जानें हकीकत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक अनोखी कहानी है, जो परंपरा, आस्था और मेहनत का संगम है.…

Scroll to Top