नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस टेस्ट मैच में बहुत कुछ बदला-बदला दिखाई देगा. इस सीरीज से टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. विराट बतौर बल्लेबाज टेस्ट मैच खेलते दिखाई देंगे तो कई बड़े खिलाड़ी हमें इस सीरीज में देखने को नहीं मिलेंगे. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय स्क्वाड से कई बड़े नामों को बाहर कर दिया. टीम से बाहर हुए खिलाड़ियों पर तो कई लोगों का मानना है कि अब उनका करियर खत्म हो चुका है. लेकिन पूर्व भारतीय स्पिनर निखिल चोपड़ा और सबा करीम को मानना है कि इनमें से एक तेज गेंदबाज अपने अनुभव के कारण अभी भी टीम में वापसी कर सकता है.
घातक गेंदबाज जल्द करेगा वापसी
हाल के समय में युवा तेज गेंदबाजों ने टेस्ट फॉर्मेट में मौकों को भुनाया है, जिसकी वजह से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया. खेलनीति पॉडकास्ट पर निखिल चोपड़ा ने इशांत के लिए टीम में एक नई भुमिका बताई हैं. निखिल चोपड़ा का मानना है कि इशांत बैकअप गेंदबाज के रूप में योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा,’ इशांत शर्मा के पास अभी भी फिर से खेलने का मौका है. आने वाली सीरीज के लिए तेज गेंदबाजों में एक अनुभवी गेंदबाज की जरूरत होगी. युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें एक बैकअप गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.’
इस गेंदबाज को पूर्व सेलेक्टर का भी साथ
टीम इंडिया को विदेशी दौरों के लिए हमेशा ज्यादा तेज गेंदबाजों की जरूरत होती है, इसलिए पूर्व भारतीय सेलेक्टर सबा करीम को लगता है कि इशांत अभी भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. सबा करीम ने कहा,’ टीम में तेज गेंदबाजों के लिए कई जगह हैं, 15 में से 5 स्पॉट तक तेज गेंदबाजों के लिए होते हैं. इसलिए, अनुभवी गेंदबाजों के पास हमेशा टीम में जगह बनाने का मौका होगा यदि वे अच्छे फॉर्म में हैं. इसी वजह से इशांत के पास अभी भी वापसी का मौका है.
टेस्ट में इशांत शर्मा का प्रदर्शन
दिल्ली के 33 वर्षीय इशांत मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. इशांत ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं. इशांत ने अपने करियर में 311 विकेट लिये हैं, जिसमें उनके नाम 11 बार पारी में 5 विकट है और एक बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी है. लेकिन इंग्लैंड दौरे के बाद से वह लय में नहीं है, जिसके चलते इशांत को टीम से बाहर होना पड़ा हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, प्रियांक पांचाल, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), उमेश यादव और सौरभ कुमार.
Eminent Hindi writer Vinod Kumar Shukla passes away in Raipur
RAIPUR: Chhattisgarh-based renowned writer Vinod Kumar Shukla, 88, passed away in AIIMS Raipur on Tuesday.Early this year Shukla…

