Sports

Ishan kishan statement on mom food after mumbai indians beat punjab kings ipl 2023 | Ishan Kishan: ईशान किशन की ये बात सुनकर आप भी छू लेंगे मां के पैर! मुंबई की जीत पर दिया ऐसा बयान



Ishan Kishan Statement, PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस टीम ने आईपीएल-2023 के मैच में बुधवार को पंजाब किंग्स को उसी के घर में हराया. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को मिली शानदार जीत में युवा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बड़ा योगदान दिया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मैच के बाद उन्होंने अपनी मां को लेकर भावुक कर देने वाला बयान दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
214 रन बनाकर भी हारा पंजाब
धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में अपनी 5वीं जीत दर्ज की. रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन इस टीम ने मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी. पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए, जिसके बाद मुंबई ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ईशान ने ओपनिंग करते हुए 41 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 75 रन बनाए. 
शॉट सेलेक्शन पर पर ये बोले ईशान
ईशान ने मुंबई की जीत के बाद कहा, ‘विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था. मैंने 20 ओवर तक कीपिंग की और मुझे पता था कि विकेट अच्छा है. अगर यह मेरे पक्ष में रहा तो मैं जरूर अच्छा करूंगा. वह (ऋषि धवन) गेंद को स्विंग करा रहे थे, मैंने सोचा कि बाहर निकल जाऊं क्योंकि विकेटकीपर पास नहीं था. मैसेज गेंद को देखने और हिट करने का था. मुझे लगता है कि जब आप 215 का पीछा कर रहे होते हैं तो यह बहुत मायने नहीं रखता है (चाहे फील्डर वहां हो या नहीं जहां आप कोशिश करते हैं और बड़े शॉट मारते हैं).
मां को जाता है क्रेडिट
प्लेयर ऑफ द मैच बने ईशान ने अपनी फिटनेस का श्रेय मां के खाने को दिया. उन्होंने कहा, ‘पिछले मैच में हमने अच्छा किया और आखिरी ओवर में खत्म किया. मैं इसे (पंजाब के खिलाफ मैच) जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करने में था. मुझे लगता है कि फिटनेस बहुत जरूरी है. हम कड़ी ट्रेनिंग करते रहते हैं. मैच के दौरान वर्कआउट करने की भी कोशिश करते हैं. इसका सारा क्रेडिट मां के खाने को जाता है क्योंकि अच्छा खाना सबसे ज्यादा जरूरी है.’
जरूर पढ़ें



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top