Sports

Ishan Kishan slammed his fourth consecutive ODI fifty during the Asia Cup 2023 match against Pakistan | Ishan Kishan: ईशान किशन की ऐतिहासिक पारी, धोनी के बाद ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे विकेटकीपर



India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तीसरे मैच में भारत-पाकिस्तान की टीमों का आमना-सामना हो रहा है. ये मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन टीम की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने 66 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली.
ईशान किशन की ऐतिहासिक पारीईशान किशन (Ishan Kishan) जब बल्लेबाजी करने उतरे को टीम इंडिया ने 48 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन ने टीम की पारी को संभालते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 54 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया. ये वनडे में ईशान किशन (Ishan Kishan) का लगातार चौथा अर्धशतक था. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़े थे.
 
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
धोनी के बाद ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे विकेटकीपर
ईशान किशन (Ishan Kishan) एमएस धोनी के बाद वनडे में लगातार 4 अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने हैं. एमएस धोनी ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार अर्धशतक लगाए ​थे. बता दें कि ये पहली बार है, जब ईशान किशन को वनडे में नंबर पांच पर बल्लेबाजी का मौका मिला। इससे पहले वे नंबर एक, दो और तीन के साथ साथ चार पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं. उन्हें केएल राहुल की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, जिसका फायदा उन्होंने पूरी तरह से उठाया.
ईशान किशन ने टीम की कराई वापसी
टीम इंडिया इस मैच की शुरुआत में काफी परेशानी में दिख रही थी, लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम की वापसी कराई. वह 81 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े.
 



Source link

You Missed

Hunger monitor says parts of South Sudan face famine threat after months without aid
Top StoriesNov 5, 2025

भूख के प्रबंधक ने कहा कि दक्षिण सूडान के कुछ हिस्सों में महीनों के बिना सहायता के बाद भुखमरी का खतरा है

दक्षिणी सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक मेरी एलेन मैकग्रोटी ने एक ईमेल बयान में कहा कि…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

Scroll to Top