Sports

Ishan Kishan slammed his fourth consecutive ODI fifty during the Asia Cup 2023 match against Pakistan | Ishan Kishan: ईशान किशन की ऐतिहासिक पारी, धोनी के बाद ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे विकेटकीपर



India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तीसरे मैच में भारत-पाकिस्तान की टीमों का आमना-सामना हो रहा है. ये मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन टीम की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने 66 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली.
ईशान किशन की ऐतिहासिक पारीईशान किशन (Ishan Kishan) जब बल्लेबाजी करने उतरे को टीम इंडिया ने 48 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन ने टीम की पारी को संभालते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 54 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया. ये वनडे में ईशान किशन (Ishan Kishan) का लगातार चौथा अर्धशतक था. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़े थे.
 
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
धोनी के बाद ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे विकेटकीपर
ईशान किशन (Ishan Kishan) एमएस धोनी के बाद वनडे में लगातार 4 अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने हैं. एमएस धोनी ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार अर्धशतक लगाए ​थे. बता दें कि ये पहली बार है, जब ईशान किशन को वनडे में नंबर पांच पर बल्लेबाजी का मौका मिला। इससे पहले वे नंबर एक, दो और तीन के साथ साथ चार पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं. उन्हें केएल राहुल की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, जिसका फायदा उन्होंने पूरी तरह से उठाया.
ईशान किशन ने टीम की कराई वापसी
टीम इंडिया इस मैच की शुरुआत में काफी परेशानी में दिख रही थी, लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम की वापसी कराई. वह 81 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े.
 



Source link

You Missed

Former PM Indira Gandhi 'grossly' misused Article 356, says Rajasthan Governor
Top StoriesSep 16, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 356 के अनुच्छेद का ‘बहुत ही’ दुरुपयोग किया: राजस्थान के राज्यपाल

उत्तर प्रदेश से एक घटना का उल्लेख करते हुए, जिसमें मौलाना आजाद को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से हार…

SC junks plea to bring political parties under ambit of workplace sexual harassment law
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के कानून के दायरे में राजनीतिक दलों को लाने की मांग को खारिज कर दिया

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को सेक्सुअल…

Scroll to Top