Ishan Kishan hit the jackpot became captain of Virat Shami Akash Deep team in Duleep Trophy East Zone Squad | ईशान किशन की लगी लॉटरी…विराट-शमी और आकाश दीप की टीम के बने कप्तान, देखें फुल स्क्वॉड

admin

Ishan Kishan hit the jackpot became captain of Virat Shami Akash Deep team in Duleep Trophy East Zone Squad | ईशान किशन की लगी लॉटरी...विराट-शमी और आकाश दीप की टीम के बने कप्तान, देखें फुल स्क्वॉड



Ishan Kishan Duleep Trophy: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शुक्रवार (1 अगस्त) को बड़ी खुशखबरी मिली है. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया है. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में हुई एक बैठक में चयनकर्ताओं ने यह फैसला लिया है. ईशान की टीम में एक से बढ़कर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. मोहम्मद शमी, आकाश दीप और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे सीनियर प्लेयर्स की कप्तानी इस टूर्नामेंट में वह करेंगे.
शमी की वापसी 
शमी ने आईपीएल 2025 के बाद से प्रोफेशनल क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नौ पारियों में 11.23 की इकॉनमी रेट से केवल छह विकेट लिए थे. वह भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. फिटनेस के कारण उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी नहीं चुना गया. वह ईस्ट जोन की टीम में सेलेक्ट होने के साथ-साथ बंगाल की रणजी ट्रॉफी की संभावित लिस्ट में भी जगह बनाने में सफल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के बीच टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी, बीसीसीआई में मचा बवाल, कोच का सनसनीखेज बयान
ईश्वरन टीम के उपकप्तान
दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वह 3 साल से टीम इंडिया के साथ हैं, लेकिन अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड में भी उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ा है. आकाश दीप, मुकेश कुमार और सूरज जायसवाल तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मेदारी संभालेंगे. आकाश को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीन मैचों में खेलने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें: ​खत्म हो गया भारत के 2 महान खिलाड़ियों का करियर? इस टीम में नहीं हुआ सेलेक्शन, अब लेना ही पड़ेगा संन्यास
रियान पराग टीम में, स्टैंड-बाय पर वैभव
अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में भारत के ऑलराउंडर रियान पराग और झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र शामिल हैं. बल्लेबाज विराट सिंह भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी को मुख्य टीम में नहीं रखा गया है. वह स्टैंड-बाय खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं.
ईस्ट जोन की टीम:
ईशान किशन (कप्तान) (झारखंड), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान) (बंगाल), संदीप पटनायक (ओडिशा), विराट सिंह (झारखंड), डेनिश दास (असम), श्रीदाम पॉल (त्रिपुरा), शरणदीप सिंह (झारखंड), कुमार कुशाग्र (झारखंड), रियान पराग (असम), उत्कर्ष सिंह (झारखंड), मनीषी (झारखंड), सूरज जायसवाल (बंगाल), मुकेश कुमार (बंगाल), आकाश दीप (बंगाल), मोहम्मद शमी (बंगाल).
स्टैंड-बाय: मुख्तार हुसैन (असम), आशीर्वाद स्वाइन (ओडिशा), वैभव सूर्यवंशी (बिहार), स्वस्तिक समल (ओडिशा), सुदीप कुमार घरामी (बंगाल) और राहुल सिंह (असम).



Source link