Sports

Ishan Kishan escapes 4 ODI suspension ICC Match Referee leaves with warning | Ishan Kishan: ईशान किशन पर ICC लगाएगा बैन? इस बचकानी हरकत की वजह से खड़ा हुआ विवाद



Ishan Kishan India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को खेल गया था. इस मैच के दौरान भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम के खिलाफ जानबूझकर हिट-विकेट की अपील की थी. इस हरकत के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) पर बड़ा एक्शन लिए जाने की खबरें सामने आ रही थी. नियमों के मुताबिक उनके ऊपर 12 मैचों का बैन भी लग सकता था, लेकिन वह इस विवाद से बचते नजर आ रहे हैं. 
ईशान किशन पर लग सकता था बैन 
स्टफ डॉट को डॉट एनजेड की एक रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया कि आईसीसी की आचार संहिता के तहत, ईशान पर अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयास के स्तर 3 के मामले में आरोप लगाया जा सकता था, जिसके कारण चार से 12 वनडे या टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का निलंबन होता है. लेकिन, आईसीसी के मैच रैफरी जवागत श्रीनाथ ने ईशान को सिर्फ चेतावनी देते हुए छोड़ दिया. यह मामला 16वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई जब मैच की अपनी पहली गेंद खेल रहे लाथम अपनी क्रीज में अंदर थे और चाइनामैन कुलदीप यादव ने चकमा दिया. ईशान अचानक अपील में चले गए और कप्तान रोहित शर्मा ने उसी में शामिल हो गए. स्क्वायर सेग अंपायर ने तुरंत फैसला तीसरे अंपायर को भेजा, मुख्य रूप से यह स्पष्ट नहीं था कि वास्तव में क्या हुआ था.
जानबूझकर की थी अपील 
ईशान और भारतीय टीम ने लाथम के आउट होने की अपील की, यह दर्शाता है कि बल्लेबाज ने उनके स्टंप्स को जानकर गिराया था. लेकिन टीवी अंपायर द्वारा चेक किए गए रिप्ले में दिखाया गया कि लाथम द्वारा गेंद को हिट करने के काफी देर बाद किशन ने जानबूझकर अपने दस्ताने से बेल को गिराया, जिसके बाद वह नॉट आउट करार दिए गए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईशान से मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच के बाद की घटना के बारे में बात की, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ शामिल रहे. श्रीनाथ ने स्टैंड-इन ब्लैक कैप्स के मुख्य कोच ल्यूक रोंची और टीम प्रबंधन से भी बात की. मेहमान टीम इस मामले को आगे नहीं बढ़ाने से खुश है.
ऐसा रहा था दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच
दोनों टीमों के बीच सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी थी. शुभमन गिल की 208 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे. इस टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. न्यूजीलैंड की ओर से माईकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए थे. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top