Ishan Kishan and Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के सालाना कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 का ऐलान कर दिया है. कई युवा खिलाड़ियों को इस साल के कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ODI वर्ल्ड कप 2023 में घातक बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर को इस साल के कॉन्ट्रेक्ट में जगह नहीं मिली है. बता दें कि ईशान किशन ने बोर्ड के बार-बार कहने के बाद भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेला. रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी वह अपनी घरेलू टीम से नहीं खेले थे. ये कारण हो सकता है कि ईशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली.
Zero visibility across north India as IMD sounds red alert for Delhi
A thick blanket of dense fog covered large parts of north India on Friday morning, severely impacting the…

