Ishan Kishan and Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के सालाना कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 का ऐलान कर दिया है. कई युवा खिलाड़ियों को इस साल के कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और ODI वर्ल्ड कप 2023 में घातक बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर को इस साल के कॉन्ट्रेक्ट में जगह नहीं मिली है. बता दें कि ईशान किशन ने बोर्ड के बार-बार कहने के बाद भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेला. रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी वह अपनी घरेलू टीम से नहीं खेले थे. ये कारण हो सकता है कि ईशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली.
NYC mayoral candidate Zohran Mamdani backed by UK’s Jeremy Corbyn
NEWYou can now listen to Fox News articles! Jeremy Corbyn, the former UK Labour Party leader expelled from…

