Sports

Ishan Kishan amazing over with 6 diffrent action deliveries copied Harbhajan Shane Warne bowling action video |VIDEO: कभी भज्जी तो कभी शेन वॉर्न… 6 गेंदों पर अलग-अलग बॉलिंग एक्शन, भारतीय विकेटकीपर ने फेंका अजब-गजब ओवर



भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपनी गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. बता दें कि ईशान किशन इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं. वह नॉटिंघमशायर टीम का हिस्सा हैं, जिसके लिए उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए. विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए माहिर ईशान किशन ने हाल ही में गेंदबाजी में हाथ आजमाया और अजब-गजब अंदाज में ओवर फेंक सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गए. उन्होंने कभी हरभजन सिंह के एक्शन में गेंद फेंकी तो कभी महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को कॉपी किया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ईशान किशन का अजब-गजब ओवर
सॉमरसेट और नॉटिंघमशायर के बीच हाल ही में हुए मैच में ईशान किशन को आखिरी दिन के खेल का आखिरी ओवर फेंकने को मिला. किशन ने एक ही ओवर में ऑफ-स्पिन और लेग-स्पिन दोनों तरह की स्पिन गेंदबाजी की. काउंटी चैंपियनशिप में अपनी पहली गेंद पर उन्होंने हरभजन सिंह के आइकॉनिक एक्शन की नकल की. किशन ने भज्जी की नकल करते हुए इतनी शानदार सटीकता दिखाई कि एक बार को लगा हरभजन सिंह ही गेंदबाजी कर रहे हैं.
शेन वॉर्न के एक्शन के साथ खत्म किया ओवर
इसके बाद उन्होंने कुछ ऑफ-स्पिनर गेंदें फेंकी और फिर अराउंड द विकेट गेंदबाजी की. इतना ही नहीं, ईशान ने ओवर की आखिरी गेंद शेन वॉर्न के गेंदबाजी एक्शन की कॉपी करते हुए फेंकी. उनकी आखिरी गेंद बल्लेबाज से काफी दूर थी, लेकिन अंपायर ने वाइड का संकेत नहीं दिया. किशन ने अपने इस एकमात्र ओवर में 0/1 का आंकड़ा हासिल किया. 

ईशान के बल्ले में दिखा दम 
ईशान किशन ने इस मैच में मिडिल ऑर्डर में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में अपना पहला मैच खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ 98 गेंदों पर 87 रन की तेज पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था. 26 साल के ईशान ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में खेला था. इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के लिए चयन से चूकने के बाद किशन बैटिंग में फॉर्म में नजर आ रहे हैं.



Source link

You Missed

Winter Session Day 15 LIVE
Top StoriesDec 19, 2025

Winter Session Day 15 LIVE

After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

Scroll to Top