अंजू प्रजापति /रामपुर: पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं एवं पशुपालकों के विकास के क्षेत्र में विभिन्न नवीन योजनाएं संचालित की जा रही हैं. किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण रूप से युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना पड़ता है. इस कार्ड के अंतर्गत पशुपालकों को लोन प्रदान किया जाता है.जिले में पशुपालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है. इस योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालकों के पास पहले से 2 दुधारू पशु होना आवश्यक है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत पशुपालन घटक में किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा बनाए जाते है. व पशुपालक को भरण पोषण हेतु 1.5 लाख का ऋण 4 प्रतिशत ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है. कोऑपरेटिव बैंक में 3 प्रतिशत ब्याज की दर से ऋण प्रदान किया जाता है. अब तक 4093 किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन विभाग द्वारा निर्गत कराए जा चुके हैं.कृषि के बाद पशु पालन है आय का सबसे अच्छा स्रोतग्रामीण क्षेत्र में कृषि के बाद पशु पालन बिजनेस को आमदनी का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. इस योजना के तहत किसान अपने पशुओं के पालन के लिए होने वाले खर्च के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकता है. कोई भी पशुपालक 1.5 लाख रुपये तक का पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना कोई जमीन गिरवी रखे या बिना किसी समस्या के हासिल कर सकता है. बिना किसी गारंटी के कोलैटरल सुरक्षा बनवा सकता है.FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 12:31 IST
Jharkhand tribal family carries infant’s body in plastic bag as hospital fails to provide transport
RANCHI: Family members were forced to carry their dead four-month-old child in a plastic bag as the hospital…

