संजय यादव/बाराबंकीः पति ने साथ छोड़ा तो वहीं मायके वालों ने भी मदद से इनकार कर दिया. तो गुजारा भत्ता मांगने वाली महिलाओं के सामने आर्थिक संकट साथ ही बच्चों के पालन पोषण की भी चुनौती बन जाती है. बाराबंकी जिले की ऐसी परेशान 17 महिलाओं के 21 बच्चों की मदद के लिए न्यायालय बाल सेवा योजना सामान्य के तहत इनके बच्चों को 2500 रुपये प्रति माह दिया जायेगा जिससे की महिलाएं बच्चों को पालन पोषण के साथ उनका भविष्य बना सकें. बाराबंकी पारिवारिक न्यायालय मे महिलाओं के तमाम केस चल रहे हैं, इनमें से 17 ऐसी महिलाएं हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद ख़राब होने के कारण नाबालिक बच्चों के पालन पोषण करने में असमर्थ हैं.इन महिलाओं को गुजारा भत्ता का मुकदमा लड़ना तो दूर इनका जीना तक दुशवार है. ऐसे में कानूनी दांव पेच के कारण इनको त्वरित न्याय भी नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर अधिकारीयों ने बाल सेवा योजना सामान्य के तहत इनको लाभान्वित करने का निश्चय किया है. अब इन 17 महिलाओं के 21 बच्चों को प्रति महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. योजना की श्रेणी में आने वाले शून्य से 23 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के वैध संरक्षक के बैंक खातों में ढाई हजार रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा..FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 12:36 IST
Source link
New weight loss drug shows up to 20% results in clinical study trials
NEWYou can now listen to Fox News articles! An experimental medication was shown to help boost weight loss…

