Uttar Pradesh

इस विशेष मिट्टी से बनता है इत्र…गजब की रहती सुगंध, जानिए क्या होती है खासियत



अंजली शर्मा/कन्नौज : पूरे विश्व में इत्र नगरी के नाम से मशहूर यह कन्नौज जिला अपने एक से बढ़कर एक इत्र की खुशबू के लिए जाना जाता है. ऐसे में लगातार इत्र व्यापारी एक से बढ़कर एक खुशबू तैयार करते रहते हैं. जिनमें से यह इत्र बेहद खास है जो की मिट्टी से बनाया जाता है. इस इत्र की खुशबू आपको पहली बारिश की याद दिलाएगा. बारिश में जो भीनी-भीनी खुशबू मिट्टी से उठती है, इस तरह की खुशबू आपको इस इत्र में मिलेगी जो कि आपका मन को बिल्कुल शांत और तरोताजा कर देगी.

इत्र व्यापारी शिवा बताते हैं कि कन्नौज ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर मिट्टी से भी इत्र बनाया जाता है. एक विशेष प्रकार की मिट्टी जिसको चिका मिट्टी कहते हैं, यह खेतों से मिलती है यह बहुत चिकनी मिट्टी होती है. कुम्हार लोग इसके बर्तन बनाते हैं और इसका जो वेस्ट बच जाता है उसको हम लोग लेकर इसमें से सुगंध निकलते हैं. ऐसे में कुम्हारों को भी इत्र से जुड़ाव मिलता है और रोजगार भी प्राप्त होता है. वहीं इसकी खुशबू भी बहुत खास होती है इसको बनाने में काफी लंबा समय लगता है लेकिन कम लागत में यह मिट्टी का इत्र अच्छा मुनाफा देता है.

इत्र बनने में कितना लगता है समयमिट्टी के इत्र की क्वालिटी कई तरह से बनती है. इसमें करीब 15 से 30 दिन का वक्त भी लगता है. डेग-भक्का में बड़ी मात्रा में मिट्टी को डाला जाता है. यह वही टूटे-फूटे कुल्हड़ गुल्लक या मिट्टी से बने बर्तन होते हैं, इनको पानी के साथ तेज आंच पर डेग में डाल दिया जाता है और इनको तब तक तपाया जाता है. जब तक इसमें मन माफिक खुशबू ना आ जाए.

क्या रहता इत्र का रेटमिट्टी के इत्र के रेट की बात करी जाए तो यह अपने क्वालिटी पर विशेष डिपेंड करता है ₹6000 प्रति किलोग्राम से शुरू होकर संदल बेस पर यह 2 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक बिकता है. इसकी मांग विदेशों में ज्यादा होती है और महिलाएं इसका प्रयोग ज्यादा करती हैं.
.Tags: Kannauj news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 20:42 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 29, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : यूपी में मॉन्था चक्रवात का असर, आज से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

उत्तर प्रदेश में मोंथा चक्रवात का असर दिखाई देगा. आज से अगले तीन दिनों तक कई जिलों में…

authorimg
Uttar PradeshOct 29, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि वालों सावधान…एक्सीडेंट हो सकता है, यहां न लगाएं पैसा, इस उपाय से बचाएंगी गौमाता – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: 29 अक्टूबर 2025 आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. उत्तराषाढ़ा…

Scroll to Top