किसान विमल ने बताया कि जी 9 किस्म के केले का स्वाद अन्य किस्मों की अपेक्षा ज्यादा मीठा होता है. साधारण केले की अपेक्षा पकने में कम समय लेता है और इसमें रोगों का प्रकोप भी कम रहता है. इसका पौधा 15 से 16 रुपये में मिलता है. एक बीघे से 50 से 60 क्विंटल तक केला निकलता है और 15 से 20 हजार रुपए खर्च होता है. मुनाफा लगभग 4 लाख तक हो जाता है.
डायबिटीज और जोड़ दर्द में राहत दिलाए यह लटकन आलू, बाजार में डिमांड भी कमाल की, जानिए वजह – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 21, 2025, 00:04 ISTउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में उगाई जाने वाली एयर पोटैटो, जिसे…

