Uttar Pradesh

इस ठेले पर पापड़ी चाट खाने दूर-दूर से आते हैं लोग, 20 साल बाद भी नहीं बदला स्वाद



धीर राजपूत/फिरोजाबाद. वैसे तो कई चीजें हैं जो फिरोजाबाद को बाकी शहरों से अलग बनाती हैं, लेकिन यहां का स्वाद भी लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी है. यहां मिलने वाली चाट का तो कोई जवाब ही नहीं. ऐसी ही फेमस चाट की दुकान सिरसागंज में भी है, जो 20 साल से भी ज्यादा पुरानी है. इस दुकान का स्वाद आज भी लोगों को अपना दीवाना बना लेता है.

फिरोजाबाद के सिरसागंज में पापड़ी चाट का ठेला 20 साल से लग रहा है. इस ठेले पर मिलने वाली चाट सिरसागंज ही नहीं, बल्कि इटावा तक मशहूर है. इनके ठेले पर सुबह से ही पापड़ी चाट खाने वालों की भीड़ दिखाई देती है. वहीं एक बार जो भूरे भाई की चाट खा लेता है, वह दोबारा जरूर आता है. लोगों का तो यहां तक कहना है कि आज भी इस दुकान का स्वाद वैसा का वैसा ही है.

ऐसे बनती है पापड़ी चाटचाट का ठेला लगाने वाले भूरे भाई का कहना है कि उनके यहां पापड़ी चाट स्पेशल बनाई जाती है. पहले वह मैदा से तैयार होने वाली पापड़ी को लेते हैं और उसे फोड़ कर उसमें मटर, टमाटर, प्याज, मिर्च, चटनी के अलावा पनीर आदि मिलाकर उसे स्वादिष्ट बनाते हैं. इसके बाद जो भी उसे खाता है, वह दीवाना हो जाता है और एक बार खाकर दोबारा जरूर आता है.

10 रुपये में की थी शुरुआतभूरे भाई ने बताया कि उन्होंने जब इस काम को शुरू किया था तब उन्होंने चाट की कीमत मात्र 10 रुपये रखी थी, लेकिन जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती गई चाट की कीमत में भी बढ़ोतरी होती गई. आज चाट की कीमत 30 रुपये है और लोग आज भी उसी तरह खाने आते हैं जैसे 20 साल पहले आते थे.
.Tags: Firozabad News, Food 18, Local18, Street FoodFIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 22:36 IST



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 2, 2025

घर के आगे कहीं भी खड़ी कर देते हैं कार? न करें ऐसा, ये खतरनाक, जानें वास्तु के हिसाब से सही जगह पर खड़ी करनी चाहिए कार।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कार की पार्क करनी चाहिए, लेकिन इसके क्या फायदे हैं और किस…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

आज का मेष राशि फाल: आज मेष राशि के जातक पूरे दिन रहेंगे रोमांटिक, हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीज, भर जाएगा अकाउंट – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का मेष राशिफल: 2 नवंबर 2025 आज के दिन मेष राशि के जातक पूरे दिन रोमांटिक रहेंगे.…

Scroll to Top