IPL 2025 Update: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से आईपीएल 2025 में उथल-पुथल देखने को मिली. 8 मई को धर्मशाला में चल रहे मुकाबले को बीच में ही रोका गया. इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को हफ्तेभर के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया था. हालांकि, अब खबर है कि एक आईपीएल टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है जो अच्छे संकेत हैं. फैंस आईपीएल का नया शेड्यूल और शुरुआत की तारीख जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.
स्थिति हुई बेहतर
10 मई की रात भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में सुधार हुआ और सीजफायर के लिए दोनों देशों ने सहमति जताई. इसके बाद इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट में पता चला कि शुक्रवार यानि 16 मई को आईपीएल के दोबारा शुरू होने की संभावना है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल के रिस्टार्ट के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
शानदार फॉर्म में गुजरात
गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की दावेदार नजर आई. पाइंट्स टेबल में टीम इन दिनों टॉप पर चल रही है. इस टीम ने 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 8 में जीत दर्ज की जबकि 3 मुकाबलों में हार का मुंह देखा है. जीटी के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया ‘लड़के तेज दिखे और हम खेलने के लिए तैयार हैं.’
ये भी पढ़ें… ‘मेरे लिए यह उचित नहीं..’ रोहित शर्मा ने समझा दिया संन्यास का गणित, जानें क्यों कही ये बात?
दो खिलाड़ी देश से बाहर
अधिकारी ने आगे बताया, ‘हमारी पूरी टीम रुकी रही. केवल जोस बटलर और जेराल्ड कोइट्जे को छोड़कर, लेकिन वे आवश्यकतानुसार वापस आएंगे.’ गुजरात के कप्तान शुभमन गिल आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए. साई सुदर्शन ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दोनों टीम के लिए रीढ़ साबित होते नजर आए.