Uttar Pradesh

इस तारीख से पहले जमा करें हाउस टैक्स, नहीं तो नए साल में सील होगा घर



विशाल भटनागर/मेरठ: मेरठ नगर निगम से संबंधित क्षेत्र में रह रहे भवन स्वामी ने अगर अभी तक अपना हाउस टैक्स जमा नहीं कराया है. तो ऐसे सभी उपभोक्ता जल्द से जल्द अपना हाउस टैक्स जमा कर दें. जिससे कि वह विभाग द्वारा दी जा रही छूट का लाभ भी उठा सके. अन्यथा जो भी उपभोक्ता 31 दिसंबर तक अपना हाउस टैक्स जमा नहीं करेंगे. ऐसे सभी उपभोक्ताओं पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय ने बताया कि नगर निगम से संबंधित ऐसे सभी उपभोक्ताओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं. जिन पर विभाग का लाखों रुपए बकाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी उपभोक्ताओं से निवेदन है वह 31 दिसंबर से पूर्व अपना हाउस टैक्स जमा कराते हुए हुए छूट का लाभ ले सकते हैं. जो उपभोक्ता निर्धारित समय पर हाउस टैक्स जमा नहीं करेंगे. तो ऐसे सभी उपभोक्ताओं पर विभाग द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. जिसमें एक तरफ जहां उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उनके भवन को सील भी किया जा सकता है.

12 वार्डों को किया गया चिन्हितबतातें चलें कि मेरठ नगर निगम से संबंधित 90 वार्ड में शास्त्री नगर, ब्रह्मपुरी, लिसाड़ी गेट, कंकरखेड़ा, देहली गेट सहित 12 ऐसे वार्ड को चिन्हित किया गया है. जिनमें रह रहे हजारों उपभोक्ताओं पर नगर निगम का लाखों रुपए बकाया है. इन सभी उपभोक्ताओं से विभाग द्वारा नए गृह कर के अनुसार ही चार्ज वसूला जाएगा. इनमें, भवन, दुकान सहित अन्य प्रकार के संपत्ति शामिल है. जिन्हें पहले 20 दिन का नोटिस दिया गया है.

जारी किया जाएगा दूसरा नोटिसइसके बाद 10 दिन का ओर नोटिस दिया जाएगा. अगर फिर भी यह लोग अपना ग्रह कर नहीं जमा करते तो. तो ऐसे सभी लोगों के भवन को नगर निगम द्वारा नियमों के अंतर्गत सील किया जा सकता हैं. यह सीलिंग कार्रवाई तभी समाप्त होगी. जब भवन स्वामियों द्वारा अपना टैक्स जमा कर दिया जाएगा.
.Tags: Local18, Meerut news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 21:38 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

UP Live News: आज लखनऊ आएंगे PM मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण, अयोध्या में कड़ाके की ठंड, फिर भी रामनगरी में नहीं थमी आस्था

UP Live News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी बसंतकुंज योजना में…

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of…

Scroll to Top