नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज आबिद अली को अचानक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया है. खबर ये है कि इस खिलाड़ी को मैच के दौरान ही सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा. आबिद एक घरेलू टूर्नामेंट में बल्लेबाजी कर रहे थे.
अस्पताल में भर्ती हुए आबिद
पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज आबिद अली को कायद-ए-आजम ट्रॉफी मैच के दौरान सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मध्य पंजाब के लिए खेलने वाले आबिद को यहां यूबीएल क्रिकेट ग्राउंड में खैबर पख्तूनख्वा के खिलाफ 61 रनों पर बल्लेबाजी करते हुए दो बार सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा.
नहीं पता चला दर्द का कारण
क्रिकेटर का पूरी तरह से इलाज किया जा रहा है और वह वर्तमान में निगरानी में है. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर दर्द का कारण क्या था. सेंट्रल पंजाब के मैनेजर अशरफ अली ने एक पाकिस्तान क्रिकेट वेबसाइट (क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके) से पुष्टि की है कि आबिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अशरफ ने कहा, ‘अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही सामने आएगी,’
शानदार खिलाड़ी हैं आबिद
2007 में अपने कायद-ए-आजम ट्रॉफी की शुरुआत के बाद से आबिद 6,000 से अधिक रन बनाकर पाकिस्तान के घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने 16 टेस्ट खेले हैं और 49 से ज्यादा की औसत से 1180 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ रन 215 नाबाद है.
India launches global study to probe link between diabetes, dementia
NEW DELHI: A landmark international collaboration aiming to uncover how diabetes impacts brain health and contributes to cognitive…

