नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच में एक प्लेयर ने धाकड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. मैच में भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने तूफानी खेल दिखाया है. गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी की पुरजोर वकालत की है. वह इस खिलाड़ी के सपोर्ट में खड़े दिखाई दिए हैं.
इस खिलाड़ी के सपोर्ट में उतरे गंभीर
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली पीठ में खिचांव के कारण दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए नहीं उतरे. उनकी जगह हनुमा विहारी को मौका दिया गया. अब भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर ने हनुमा विहारी को तीसरे टेस्ट में मौका देने के लिए कहा है. गौतम गंभीर ने हनुमा की जमकर तारीफ की है. गंभीर ने कहा जिस तरह से खराब फॉर्म के बावजूद अजिंक्य रहाणे को सपोर्ट किया है. उसी तरह हनुमा विहारी को सपोर्ट मिलना चाहिए. वह मुश्किल हालात में भी टीम की बल्लेबाजी को संभाल रहे हैं.
इस प्लेयर ने किया कमाल
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए नहीं उतरे, उनकी जगह हनुमा ने मौका लपक लिया. जब दूसरी पारी में जब भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई तब हनुमा ने संयम भरी पारी खेलते हुए भारतीय टीम की नैया को डूबने से बचा लिया. उन्होंने 40 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी वजह से ही भारत सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंच पाया था.
साउथ अफ्रीका ने जीता मैच
साउथ अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट मैच 7 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 96 रनों की पारी खेली. वहीं, कीगन पीटरसन ने 28 रन, एडम मार्करम ने 31 रन और रासी वेन डुसेन ने 40 रनों का योगदान दिया. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया.
Voting at 300 booths as Soren’s political legacy is on the line
The Ghatshila constituency fell vacant earlier this year following the death of State Education Minister Ramdas Soren in…

