Uttar Pradesh

इस सरकारी स्कूल में एडमिशन का मतलब लाइफ सेट, यूपी वालों के लिए यही मसूरी वाला वुडस्टॉक, यही टॉप कॉन्वेंट – Uttar Pradesh News

Last Updated:July 25, 2025, 21:49 ISTNavodaya vidyalaya admission date 2025-26 : बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस विद्यालय में पढ़ने का सपना देखते हैं. जो छात्र पांचवीं में पढ़ रहे हैं, वे अपने स्कूल में संपर्क कर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.महराजगंज. जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में पढ़ने का सपना देखते हैं. उन विद्यार्थियों के लिए मौका आ गया है. प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. ऐसे में जो भी विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में पढ़ने की इच्छा रखते हैं, वे नवोदय की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और अन्य दूसरी जानकारियां भी वेबसाइट पर मिलेंगी. इसके अनुसार, वे प्रवेश परीक्षा का फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

13 दिसंबर को किस्मत का फैसलाजवाहर नवोदय विद्यालय महाराजगंज के प्राचार्य आरके राय ने लोकल 18 को बताया कि 29 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. जो विद्यार्थी कक्षा पांचवीं में अध्यनरत हैं, वह अपने विद्यालय में संपर्क कर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. यदि फॉर्म भरने में कोई भी परेशानी आ रही है तो विद्यार्थी नवोदय विद्यालय महराजगंज में संपर्क कर सकते हैं, जहां उनकी पूरी मदद की जाएगी. आवेदन करने के बाद नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इसके बाद चयनित छात्रों का नवोदय विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा.

Foreign Education: इस देश में नहीं लगती ट्यूशन फीस, मिलती है 88 लाख तक की नौकरी!

पूछे जाएंगे 100 नंबर के 80 सवालनवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में तीन पैटर्न होगा. पहला रीजनिंग, दूसरा अंकगणित और तीसरा लैंग्वेज टेस्ट. अंकगणित के 20 सवाल होंगे जिनके 25 मार्क्स मिलेंगे, लैंग्वेज के 20 सवाल पूछ जाएंगे, जिसके लिए 25 मार्क्स मिलेंगे. रीजनिंग के 40 सवालों का सामना करना होगा. इसके लिए विद्यार्थियों को 50 मार्क्स मिलेंगे. इस प्रकार पूरे परीक्षा में 80 सवाल होंगे, जो पूरे 100 मार्क्स के हैं.Location :Maharajganj,Mahrajganj,Uttar Pradeshhomecareerइस स्कूल में एडमिशन का मतलब लाइफ सेट, यूपी वालों के लिए मसूरी से कम नहीं

Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top