Uttar Pradesh

इस स्कूटी ने बाजार में मचाई धूम, धांसू फीचर्स से है लैस, महिलाओं की बनी पहली पसंद

महराजगंज: आज के समय में दो पहिया वाहन हर एक शख्स की जरूरत बन चुका है. ऐसे में खासकर महिलाओं को स्कूटी पसंद आती है. महिलाओं को स्कूटी पसंद आने के पीछे की वजह इसका कंफर्टेबल होना माना जाता है. इसके साथ ही स्कूटी महिलाओं के लिए बेहद सुविधाजनक और बेहतरीन साबित होती है, जिसकी वजह से भी महिलाओं के बीच इसकी लोकप्रियता है. इसी के बीच होंडा की एक्टिवा सीरीज की स्कूटी महिलाओं को काफी पसंद आ रही है. वैसे एक्टिवा सीरीज की बात करें तो एक बड़ी मात्रा में इस स्कूटी को पसंद किया जाता है और सड़क पर देखने पर भी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि खासकर महिलाओं के बीच इसकी कितनी लोकप्रियता है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है यह स्कूटी

एक शोरूम स्टाफ विशाल तिवारी ने लोकेल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि होंडा एक्टिवा सीरीज की इस स्कूटी में पूरी तरह से मेटल प्रयोग किया गया है, जिससे इसकी क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है. यह स्कूटी महिलाओं के लिए बहुत ही सुविधाजनक है और आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जिसकी वजह से भी महिलाएं इसको बहुत पसंद कर रही हैं. इस सीरीज की यह नई स्कूटी अपनी माइलेज के लिए भी जाने जा रही है और इसके साथ ही इसमें एक दमदार इंजन मिलने वाला है, जो एक लंबी राइड के लिए भी बहुत ही सुविधाजनक है. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्कूटी देखने में भी बेहद आकर्षक लगती है.

स्मार्ट फीचर्स इस स्कूटी को देते हैं बेहतरीन लुक

होंडा सीरीज की इस खास स्कूटी के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसका डिज़ाइन बहुत ही शानदार और मॉडर्न है. इसमें एलईडी हेडलाइट, बेहतरीन टेल लाइट और एक स्लीक बॉडी मिलती है. यह सभी फीचर्स स्कूटी को प्रीमियम लुक देते हैं. इसके अलावा अगर बात करें तो इस स्कूटी में स्मार्ट फीचर्स जैसे कि ईंधन भरने की बाहरी सुविधा और स्टार्ट-स्टॉप स्विच भी मिलती है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.
Tags: Auto News, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 09:23 IST

Source link

You Missed

Rubio stresses 'critical importance' of US-India ties after Jaishankar meet despite tariff, H-1B strain
Top StoriesSep 23, 2025

रुबियो ने जैशंकर से मिलने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों की ‘महत्वपूर्णता’ पर जोर दिया है, क्योंकि टैरिफ और एच-1बी वीजा के कारण तनाव बढ़ रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के संबंधों को “महत्वपूर्ण महत्व का संबंध”…

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

बड़ी ख़बर: अपना वॉटर ब्रांड लॉन्च करने का मौका! अब बिना BIS के शुरू करें पानी का बिजनेस, सरकार ने खोले रास्ते

बरेली: भारत सरकार और राज्य सरकार ने पानी के व्यापार को आसान बनाने के लिए कई नियमों में…

Scroll to Top