अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. महंगी और लग्जरी चीजों का शौक हर किसी को होता है. वाराणसी के बाजार में इन दिनों एक ऐसी ही लग्जरी शतरंज लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इस शतरंज की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए है. इसकी खूबसूरती की चमक लोगों को खूब भा रही है. खास बात ये है कि ये शतरंज चांदी की बनी हुई है.दुकानदार का दावा है कि पहली बार गोल्डन और सिल्वर रंग वाली चांदी की इस खूबसूरत शतरंज को उन्होंने बाजार में उतारा है. जिसके बाद वाराणसी (Varanasi) के ठठेरी बाजार स्थित नितिन ज्वैलर्स के यहां इसे देखने वालों की भी भीड़ है. दुकानदार हेमंत ने बताया कि उनके यहां ऐसी एक्सक्लूसिव चीजें ही मिलती हैं और स्पेशल ऑर्डर पर वो इन्हें तैयार भी करतें हैं. यह शतंरज भी उन्ही में से एक है. बताते चलें कि इस शतरंज की गोटियां 22 कैरेट चांदी की बनी हुई है और इसे इम्पोर्टेड बॉक्स में पैक किया गया है.डेढ़ किलो चांदी से बना शतरंजनितिन अग्रवाल ने बताया कि इसे तैयार करने में करीब डेढ़ किलो चांदी का इस्तेमाल हुआ है. वहीं शतरंज के शौकीन भी इस खूबसूरत शतरंज को पंसद कर रहें हैं. फिलहाल इस एक्सक्लूसिव शतंरज के लिए दुकानदार के पास वाराणसी के अलावा पूर्वांचल के बड़े शहरों और पटना तक से इंक्वायरी आ रही है.कई सारी एक्सक्लूसिव चीजें हैं मौजूदहेमंत ने बताया कि उनके यहां समय समय पर ऐसी एक्सक्लूसिव चीजों को तैयार किया जाता है. इसके पहले उन्होंने चांदी का कैरम बोर्ड, लूडो जैसे गेम भी बनाए हैं. इसके अलावा भी चांदी के कई एक्सक्लूसिव आइटम उनके यहां मौजूद हैं..FIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 16:14 IST
Source link
भूख के प्रबंधक ने कहा कि दक्षिण सूडान के कुछ हिस्सों में महीनों के बिना सहायता के बाद भुखमरी का खतरा है
दक्षिणी सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक मेरी एलेन मैकग्रोटी ने एक ईमेल बयान में कहा कि…

