अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. बनारस के जगदीश पिल्लई ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल है. जगदीश ने रामचरित मानस को गाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे लंबे गाने का रिकॉर्ड खुद के नाम किया है. सम्पूर्ण रामचरित मानस पर बना ये गाना 138 घंटे 41 मिनट 2 सेकेंड का है.बताते चलें कि जगदीश पिल्लई ने पांचवीं बार अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराकर पूरे दुनिया में काशी और भारत का मान बढ़ाया है.जगदीश पिल्लई ने बताया कि अभी तक ये रिकॉर्ड अमेरिका के एक व्यक्ति के नाम था जिन्होंने चर्च में कोरल गीत को रिपीट कर सबसे लंबे गाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. साल 2016 में इंटरनेट के जरिए जगदीश को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने भी सबसे लंबा गाना गाकर इस रिकॉर्ड को खुद के नाम करने का ठानी.ऐसे आया आइडियाजगदीश ने रिसर्च शुरू किया तो उनके दिमाग में आइडिया आया की भारत मे रामचरितमानस और रामायण जैसे ऐसे धार्मिक पुस्तक हैं जिसमें लाखों श्लोक हैं. इसी आइडिया के बाद उन्होंने इसकी प्रैक्टिस शुरू की और फिर कड़ी मेहनत के बाद 138 घंटे 42 मिनट और 2 सेकेंड लंबा गाना उन्होंने तैयार कर लिया.2019 में शुरू किया था कामबता दें कि जगदीश पिल्लई ने 2019 में इसकी रिकॉर्डिंग का काम शुरू किया था.उसके बाद कोरोना में इस काम पर थोड़ा ब्रेक लगा. लेकिन चींजे सामान्य होने के बाद जगदीश फिर इस काम में जुट गए और साल 2022 में ये काम पूरा हुआ.जिसके बाद अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उसे दुनिया का सबसे लंबे गाने का तमगा मिला है..FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 11:07 IST
Source link
6 killed, 27 injured in blast at JK police station while handling explosives seized in Faridabad
The injured police personnel were rushed to various hospitals in the city.Small successive explosions prevented immediate rescue operations…

