इस सब्जी की खेती ने बदल दी किसान की किस्मत, सालाना हो रही लाखों की आमदनी, जानें ये खास तरीका

admin

KV से स्कूलिंग, सपने बड़े थे, मंजिल भी बड़ी, सिपाही से बनें आर्मी ऑफिसर

Last Updated:May 28, 2025, 09:09 ISTAgriculture News: बांकेगंज के रहने वाले किसान गौतम चंद्र इस समय परवल की खेती कर रहे हैं. उन्होनें बताया कि एक बीघा में करीब 2 कुंतल परवल निकलता है. हम बीते 10 वर्षों से लगातार परवल की ही खेती कर रहे हैं. जिस …और पढ़ेंX

परवल के खेत में किसान यूपी के लखीमपुर जिले में किसान अब जैसे-जैसे समय बदल रहा है. किसान खेती में भी नए-नए तरीके अपना रहे हैं. क्योंकि पारंपरिक खेती के अलावा वे दूसरी खेती पर ध्यान दे रहे हैं. उनकी आमदनी बढ़ सके. कई बार किसानों को सिर्फ फसलों पर निर्भर रहने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि. किसान अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ सब्जियों की खेती पर भी जोर दे रहे हैं.परवल की खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. बाजार में इसकी मांग भी काफी ज्यादा है. जिससे किसान लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.

बांकेगंज के रहने वाले किसान गौतम चंद्र इस समय परवल की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कम लागत में अधिक मुनाफा परवल की खेती से कमाया जा सकता है. किसान ने बताया कि एक बीघा में करीब 2 कुंतल परवल निकलता है. किसान ने बताया कि हम बीते 10 वर्षों से लगातार परवल की ही खेती कर रहे हैं. जिस करण हमें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है.

परवल की खेती से हो रहा अच्छा मुनाफाअगर आप भी करना चाहते हैं परवल की खेती तो आप अक्टूबर के महीने में परवल की खेती कर सकते हैं. मई के महीने में परवल की हर्वेस्टिंग शुरू हो जाती है मिट्टी की तैयारी के लिए खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए. उसमें सड़ी हुई गोबर की खाद या कम्पोस्ट डालनी चाहिए. इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है और परवल के पौधों को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. बीज बोने के लिए पंक्तियों के बीच 1.5 से 2 मीटर और पौधों के बीच 50 से 60 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए.

Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradeshhomeagricultureइस सब्जी की खेती ने बदल दी किसान की किस्मत, सालाना हो रही लाखों की आमदनी

Source link