Uttar Pradesh

इस राशि में 17 नवंबर से बनेगा त्रिग्रही योग! सूर्य, मंगल और बुध चमकाएंगे इन 7 राशि के जातकों का भाग्य



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित समय अंतराल की अवधि पर एक ग्रह दूसरी राशि में प्रवेश अथवा गोचर करता है तो इसका प्रभाव देश दुनिया समेत सभी 12 राशियों पर भी देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 17 नवंबर को सूर्य देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही इस दिन कई वर्षों बाद त्रिग्रही योग बनने जा रहा है. इस दिन वृश्चिक संक्रांति भी है यानी सूर्य देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से मंगल और बुध विराजमान हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहों के राजा हैं. वहीं मंगल सेनापति और बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. ऐसे में राजा, सेनापति और राजकुमार वर्षों बाद एक साथ त्रिग्रही योग बना रहे हैं. इस योग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. बता दें कि 16 नवंबर को मंगल भी तुला राशि से अपनी स्वराशि वृश्चिक में प्रवेश कर जाएंगे, जहां बुध पहले से ही बैठे हुए हैं. 17 नवंबर को कई वर्षों बाद बनने वाले इस योग से कई राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल.

सूर्य करेंगे वृश्चिक राशि में प्रवेशअयोध्या के ज्योतिष नीरज भारद्वाज बताते हैं कि कई वर्षों बाद ऐसा अद्भुत संयोग देखने को मिल रहा है जब 17 नवंबर को सूर्य देव वृश्चिक राशि में विराजमान होंगे तो उस दौरान पहले से ही बुद्ध और मंगल मौजूद है. जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. इस योग से कई राशि के जातक की किस्मत खुलने वाली है.

⦁ मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत शुभ साबित होगा. व्यापार में वृद्धि होगी तो करियर में सफलता मिलेगी, परिवार में मनमुटाव दूर होगा, दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी.⦁ कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों के लिए कई तरह की सफलता मिलेगी. रुका हुआ काम जल्द संपन्न होगा. लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस मिलेगा. घर परिवार के लोगों में धार्मिक रुचि बढ़ेगी, विदेश यात्रा पर इस राशि के जातक जा सकते हैं.⦁ सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय काफी खुशनुमा रहेगा. इस दौरान जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. जीवन में नई खुशियां आएंगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं और पार्टनरशिप का साथ मिलेगा.⦁ तुला राशि : तुला राशि के जातकों को आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, कारोबार में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य संबंधित सभी परेशानियां दूर होगी.⦁ वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातक के लिए वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, विदेश में बिजनेस करने से कई तरीके का फायदा मिलेगा. धन का लाभ होगा. व्यापार में वृद्धि होगी. जीवन में तक तरह के परिवर्तन देखने को मिल सकता है.⦁ मकर राशि : मकर राशि के जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. परिवार का साथ मिलेगा. माता लक्ष्मी इस राशि के जातक पर प्रसन्न होगी, व्यापार में निरंतर वृद्धि होगी.⦁ मीन राशि : मीन राशि के जातकों के लिए हर क्षेत्र में उचित परिणाम देखने को मिलेंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 20:42 IST



Source link

You Missed

Deepa Mehta: 'Curiosity drives my work'
EntertainmentDec 17, 2025

Deepa Mehta: 'Curiosity drives my work'

Renowned Indo-Canadian filmmaker, Deepa Mehta, was recently presented the Cinema Honorary Award, Singapore International Film Festival’s highest accolade…

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

यूपी STF के साथ राजस्थान पुलिस पहुंची सहारनपुर, घर से मिली नकली नोट की खेप, पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Last Updated:December 17, 2025, 23:11 ISTउत्तर प्रदेश के सहारनपुरजिले में दिल्ली रोड स्थित पॉश कॉलोनी सेंट्रल पार्क के…

Scroll to Top