Uttar Pradesh

इस पनीर कचौड़ी का कमाल का है स्वाद, एक बार चखने पर नहीं भूल पाएंगे स्वाद


सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: वैसे तो कई चीजें हैं जो फर्रुखाबाद को बाकी शहरों से अलग बनाती हैं, लेकिन यहां का स्वाद भी लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी है. यहां मिलने वाली स्पेशल कचौड़ी का तो कोई जवाब ही नहीं. कमालगंज थाने के पास मनोज फूड भंडार के नाम से एक दुकान है जो ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. इसका स्वाद और जायका अलग ही किस्म का है. जिसे एक बार खाने के बाद आपका भी मन इसे कई बार खाने को करेगा.

कमालगंज मुख्य मार्ग थाने के पास आने और जाने वाले हजारों लोग प्रतिदिन यहां पर पहुंचते हैं और पनीर से तैयार इन स्पेशल कचौड़ी का लुफ्त उठाते हैं. लोगों की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि दुकान खुलते ही भीड़ बढ़ने लगती है. दुकानदार मनोज गुप्ता बताते हैं कि खस्ता कचौड़ी बनाने के लिए साबुत मसालों को घर पर पीसकर मसाला तैयार किया जाता है. वहीं इसमें मैथी का भी प्रयोग कुछ मात्रा में होता है. जिस तेल से कचौड़ी बनाई जाती हैं उसकी शुद्धता का भी खासा ध्यान दिया जाता है.

चार साल से चला रहे दुकानमनोज गुप्ता दुकानदार ने बताया की पनीर की सब्जी के साथ खस्ता कचौड़ी ग्राहकों को खिलाते हैं. जिसमे गजब का स्वाद होता है. यह दुकान 4 साल से चला रहे है. 20 रुपए में चार कचौड़ी और पनीर की सब्जी दी जाती है. जिससे ग्राहक का पेट भी भर जाता है और रुपए भी कम चुकाने पड़ते हैं. इस समय दुकानदार प्रतिदिन 2000 हजार रुपए कमा लेते है. जिससे उन्हें महीने में 50000 हजार की बचत हो जाती है.

स्वाद है लाजवाब

कमालगंज रेलवे स्टेशन और थाने के पास आने वाले लोग बताते हैं कि यहां पर नाश्ते में मटर पनीर के साथ कचौड़ी की क्वालिटी विशेष रूप से ध्यान में रखकर तैयार की जाती है. कचौड़ी ज्यादा महंगी भी नहीं है, 20 रूपए की एक प्लेट मिलती है. वहीं प्लेट का आकार भी काफी बड़ा होता है. कचौड़ी की खासियत यह है कि इस खस्ता कचौड़ी में घर के पिसे मसालों का प्रयोग किया जाता है. ताकि ग्राहकों को सेहत को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. लोग शहर के कोने कोने से इनकी दुकान पर पापड़ी का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं.
.Tags: Food, Food 18, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 11:51 IST



Source link

You Missed

Speaker says trying to ensure Oppn in JPC on ‘tainted’ PM, ministers bill
Top StoriesNov 11, 2025

स्पीकर ने कहा, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के ‘गंदे’ बिल पर विपक्षी दलों को जेपीसी में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं

गुवाहाटी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सभी राजनीतिक…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

अमरोहा समाचार: बूढ़ी मां की दिल की मर्जी, कैसे बताएं अब उनका बेटा नहीं रहा… दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक की मौत, पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक कुमार की मौत राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम…

Scroll to Top