Uttar Pradesh

इस पाव भाजी का कमाल का स्वाद, खाने के लिए लगती है लाइन, 11 सालों से कायम है बादशाहत



संजय यादव/बाराबंकी: वैसे तो मसालेदार व चटपटा खाना सभी को पसंद है पर यहां की पाव भाजी बच्चों से लेकर बड़ों तक की खाने के लिए लाइन लगती है. बाराबंकी शहर में एक पाव भाजी वाला ऐसा है, जो कि करीब 11 साल से स्टॉल पर पाव भाजी बेच रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि इस स्टॉल पर अलग ही प्रकार की पाव भाजी बनाई जाती है. इस पाव भाजी को बेहद खास रेसिपी से तैयार किया जाता है. जबकि इसमें बेहद साधारण मसालों का इस्तेमाल होता है. आलम यह है कि इस स्टॉल के लगते ही खाने वालों की  भीड़ लग जाती है.

बाराबंकी जिले के छाया चौराहे पर मनोज पाव भाजी का स्टॉल लगता है. इनकी पाव भाजी इतनी ज्यादा मशहूर है कि इसका मजा लेने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. मनोज के स्टॉल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आपको स्वाद की अलग-अलग वैरायटी मिलती है. जिसे खाने के लिए ग्राहकों की लाइन लगती है. मनोज के मुताबिक वह अपने यहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं. उनके यहां दूर-दूर से लोग खास तौर पर पाव भाजी का मजा लेने आते हैं. उसके अलावा बाकी रेसिपी के भी काफी ग्राहक आते हैं.

40 रुपए में मिलता है फुल प्लेट

मनोज गुप्ता ने बताया कि हम अपने पास से खड़ा मसाला कूट पीस कर डालते हैं और इसमें प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च के साथ में शुद्ध बटर का इस्तेमाल करते है. जिससे लोगों को हमारे यहां की पाव भाजी काफी पसंद आती है. इसलिए लोग हमारे यहां दूर-दूर से खाने आते हैं. इनके यहां 40 रुपये में पाव भाजी मिलती है जो औरों से दाम काफी कम है और क्वालिटी में कोई कमी नहीं है. इसे खाने के लिए लोग कतार में रहते हैं.
.Tags: Food, Food 18, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 09:14 IST



Source link

You Missed

Police bust Rs 317 crore online fraud racket linked to Kolkata industrialist Pawan Ruia
Top StoriesNov 11, 2025

पुलिस ने कोलकाता उद्योगपति पवन रुइया से जुड़े 317 करोड़ रुपये के ऑनलाइन धोखाधड़ी जालसाजी का पर्दाफाश किया

कोलकाता: कोलकाता में एक अनुमानित ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें लगभग 317 करोड़ रुपये का…

Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15:  जानिए कौन-सा फोन है ज्यादा दमदार?
Uttar PradeshNov 11, 2025

शाहजहांपुर के मौका रिपोर्ट: एमएसपी सिर्फ कागजों में… शाहजहांपुर के क्रय केंद्रों पर किसान परेशान, रात के अंधेरे में बिचौलियों की चांदी

शाहजहांपुर: सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद में देरी, अव्यवस्था और टोकन की समस्या से किसान परेशान हैं. गुरजीत…

Scroll to Top