Uttar Pradesh

इस नक्षत्र में अपने भव्य महल में विराजमान होंगे प्रभु राम, यजमान की भूमिका में नजर आएंगे पीएम मोदी-



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः “सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं” ये लाइन आप अक्सर भजन में सुनते होंगे. लेकिन इन दोनों अयोध्या में यह लाइन हकीकत में तब्दील होती नजर आ रही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 500 साल के लंबे संघर्ष और हजारों कारसेवकों के बलिदानों के बाद 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम अपने जन्म स्थान पर बन रहे दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. राम मंदिर के प्रथम चरण को पूरा कर लिया गया है. राम मंदिर में विराजमान होने वाली रामलला की प्रतिमा का निर्माण भी पूरा हो गया है. इतना ही नहीं राम मंदिर ट्रस्ट इन दिनों देश-दुनिया के 8000 लोगों को निमंत्रण पत्र भी दे रहा है.

22 जनवरी को दोपहर 12:20 पर मृगशिरा नक्षत्र में प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. तो यजमान की भूमिका में प्रधानमंत्री मोदी नजर आएंगे. काशी के वैदिक विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित के साथ लगभग डेढ़ सौ पंडितों की एक टोली रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में पूजन अर्चन करेगी. इतना ही नहीं काशी के प्रसिद्ध वैदिक विद्वान गणेश्वर शास्त्री की निगरानी में प्राण प्रतिष्ठा के सारे अनुष्ठान संपन्न होंगे. अनुष्ठान के दौरान 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. तो उसके बाद 18 जनवरी से पूजन अर्चन और अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू होगी. यानी की भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने की पहली आरती देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतारेंगे.

यजमान की भूमिका में नजर आएंगे पीएम मोदीश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी बताते हैं कि 22 जनवरी को दोपहर 12:20 पर रामलला भव्य महल में विराजमान होंगे. देश के प्रधानमंत्री यजमान भूमिका में नजर आएंगे. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पूजन अनुष्ठान का कार्य काशी के वैदिक विद्वान करेंगे. वैदिक विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित और गणेश्वर शास्त्री के नेतृत्व में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा कर्मकांड के विद्वान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पूजन अर्चन करेंगे.

18 जनवरी से शुरू होगा वैदिक अनुष्ठानइस दौरान 17 जनवरी को रामलला का नगर भ्रमण कराया जाएगा. इतना ही नहीं 18 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा में वैदिक अनुष्ठान शुरू किए जाएंगे. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में दो मंडप बनाए जाएंगे. 9 हवन कुंड होंगे और 121 पुजारी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रमुख योगदान देंगे.
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 14:15 IST



Source link

You Missed

Ayodhya mosque plan rejected by development authority over pending NOCs
Top StoriesSep 23, 2025

अयोध्या में मस्जिद के निर्माण का प्रस्ताव विकास प्राधिकरण ने पेंडिंग एनओस के कारण खारिज कर दिया

अगस्त 2020 के 3 तारीख को, तब जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने धन्नीपुर गांव में सोहावल तहसील…

comscore_image
Uttar PradeshSep 23, 2025

यह फल है सेहत और सुंदरता का खजाना, डाइटिंग से लेकर दिल तक रखेगा फिट, रोजाना खाने से मिलेंगे गज़ब के फायदे – उत्तर प्रदेश समाचार

पपीता एक ऐसा स्वादिष्ट और सस्ता फल है, जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.…

Scroll to Top