Uttar Pradesh

इस नक्शे में समाई है पूरी दुनिया, पूरे विश्व में है यह अनोखा, इसमें छुपे हैं कई गुप्त रहस्य



आशीष त्यागी/ बागपत. दुनिया की भौगोलिक जानकारी के लिये पुराने समय से ही नक्शे बनाये जाते रहे है. लेकिन एक ऐसा नक्शा भी है जो विश्व भर में अनूठा है. इतिहासकारों का दावा है कि इस तरह के नक्शे पूरे विश्व में दो ही है. एक भारत मे और दूसरा ब्रिटेन संग्रहालय में है. इस नक़्शे की खासियत ये है कि इस नक्शे में प्राकृतिक रंगों का प्रयोग किया गया है और अढ़ाई द्वीप में पूरी दुनिया दर्शायी गयी है. यहां तक कि इस नक्शे में नदी, पहाड़ सब प्राकृतिक रंगों से दर्शाए गए है.

इतिहासकार अमित राय जैन ने बताया कि जैन धर्म के पास अढ़ाई द्वीप के नाम से पूरे विश्व का नक्शा है. लगभग 12वीं-13वीं सदी के बीच का बनाया हुआ नक्शा है. इस नक्शे को कपड़े पर बनाया गया है और इसको बनने में जो कलर यूज हुए हैं वह बिल्कुल नेचुरल है. उस समय पेड़-पौधे फल सब्जियां द्वारा जो नेचुरल कलर बनाकर इस्तेमाल किया गया. वह भारत की चित्र शैली का अनूठा उदाहरण है.

इसमें दर्शाई गई है भौगोलीय व खगोलीय घटनाएं

जैन ने बताया कि इसके अंदर भौगोलीय खगोलीय घटनाएं दर्शाई गई हैं. इसके अंदर कितनी नदी कितने पर्वत कितने समुद्र कितना ज्योग्राफीकली वह सब कहां स्थित है इसकी जानकारी दी गई है. भारत के बाहर के भारतीय दर्शनों पर काम करने वाले जो इतिहासकार हैं, जो अनुसंधानकर्ता है, वह लगातार हम लोगों के संपर्क में है. वह चाहते हैं कि इस नक्शे के आधार पर जो इसके अंदर कुछ ऐसे गुप्त रहस्य छुपे हैं उन सब को शामिल करने का प्रयास करें. उसको विश्व के सामने लाने का काम करें.

एक नक्शा ब्रिटिश म्यूजियम में है

इतिहासकार ने बताया कि नक्शे के आधार पर भारत का जो प्राचीन ज्ञान और भारत की प्राचीन संस्कृति विश्व के सामने जल्द आएगी और इस नक्शे को दुर्लभतम श्रेणी के अंदर रखा जा सकता है. कुछ नक्शे इस तरह के और भी मौजूद है लेकिन वह थोड़े अर्वाचीन है. कुछ वर्ष पुराने हैं, लेकिन लगभग इस कालखंड का एक नक्शा ब्रिटिश म्यूजियम के अंदर मौजूद है और यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर इसके अंदर कुछ समानता है लेकिन दोनों की कंपैरेटिव स्टडी लंदन यूनिवर्सिटी करेगी.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 13:38 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top