Uttar Pradesh

इस मिठाई के सामने रसगुल्ला और बर्फी भी फेल! एक बार खा लिया तो बार-बार मचलेगा दिल



सौरभ वर्मा/ रायबरेली: रायबरेली जिला वीवीआईपी जनपद के रूप में पहचाना जाता है. यहां पर कई सारे सांस्कृतिक धरोहरों के साथ ही पर्यटन के रूप में भी रायबरेली जनपद अपनी एक अलग पहचान रखता है. ऐसे में अगर आप रायबरेली जनपद घूमने आते हैं तो यहां पर आपको अनेकता में एकता देखने को मिलेगी. साथ ही आप खाने के शौकीन हैं तो यहां पर मिलने वाली एक खास किस्म की मिठाई का स्वाद जरूर रखें. खास भी क्यों ना हो इसे तैयार भी एक खास तरीके से किया जाता है.

हम बात कर रहे हैं रायबरेली जनपद के जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवगढ़ कस्बा की जहां पर आपको चंद्रकला मिठाई खाने को मिलेगी. आप इसे एक बार खा लेंगे तो इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे. आपको बताते चलें कि शिवगढ़ कस्बे के पाल स्वीट्स पर मिलने वाली इस मिठाई का स्वाद ही कुछ ऐसा है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है.

बेहद लाजवाब है स्वाददुकान के संचालक हरि पाल बताते हैं कि वह इस खास मेवा और खोया से तैयार करते हैं जो लोगों को खूब पसंद भी आ रही है. वह बताते हैं कि शिवगढ़ कस्बे में स्थित महेश विलास पैलेस को देखने जो भी पर्यटक आते हैं वह उनके यहां रुक कर इस मिठाई का स्वाद जरूर चखते हैं. दुकान पर मौजूद ग्राहक सुशील यादव ने कहा, ‘इस मिठाई का स्वाद ही लाजवाब है मैं जब भी शिवगढ़ आता हूं तो इसका स्वाद जरूर लेता हूं’.

लोगों को खूब पसंद आ रही यह मिठाईदुकान के संचालक हरि पाल बताते हैं कि चंद्रकला मिठाई उनकी दुकान की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिठाई में से एक है. वह इसे खास तरीके से तैयार भी करते हैं. मिठाई में खोया, मेवा और मैदा का इस्तेमाल किया जाता है. यह मिठाई 200 रुपये प्रति किलो की दर से और 15 रुपए प्रति पीस के हिसाब से बिक्री की जाती है. शिवगढ़ राजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को यह मिठाई काफी पसंद है.
.Tags: Food, Local18FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 09:52 IST



Source link

You Missed

SC rejects ex- IPS officer Sanjiv Bhatt's plea seeking suspension of sentence in 1996 drug seizure case
Top StoriesDec 11, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने 1996 के ड्रग सीजर केस में सजा के स्थगन की मांग करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की याचिका खारिज कर दी।

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट द्वारा दायर एक याचिका को खारिज…

Scroll to Top