Uttar Pradesh

इस लड़की से कोई भी शादी ना करें क्योंकि… आख‍िर एक दूल्‍हे ने ऐसा क्‍यों कहा? जानें क्‍या है पूरा माजरा



उत्‍तर प्रदेश के मथुरा में जहां सात जन्मों के साथ जीने मरने का सपने देखने वाले प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों के बढ़ते दवाब और प्रेमिका के छूटते साथ को देख प्रेम विवाह के एक माह के भीतर ही दूल्‍हे ने मौत को गले लगा लिया. मौत को गले लगाने से पहले इस दूल्‍हे ने एक वीडियो भी बनाया जो अब वायरल हो रहा है.

यह मामला दिल दहला देने और आपको सोचने को मजबूर करने वाला है, साथ ही उन प्रेमियों को सचेत करने वाला है जो प्रेमिका या यूं कहे प्यार में पागल हो अपने हमसफर पर अपने से ज्यादा विश्वास कर लेते हे और बाद में धोखा मिलने पर इस कदर टूट जाते है कि फिर उनके सामने मौत को गले लगाने के अलावा बहुत कुछ ज्यादा नहीं बचता है.

फांसी के फंदे पर झूलने वाले खरवेश की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, तभी तो प्यार की छाव में हंसती खेलती जिंदगी जीने का सपने देखने वाले जिला अलीगढ़ के रहने वाले खरवेश को मौत को गले लगाना पड़ा. मौत को गले लगाने से पहले प्रेमिका से बीबी बनी ललिता और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए खरवेश ने एक वीडियो भी बनाया और दुनिया बसने से पहले ही प्यार से मिले धोखे से व्यथित हो अपने दोस्त के मकान में फांसी के फंदे पर लटक पर जीवन लीला समाप्त कर ली. वीडियो में युवक को यहां तक कहते सुना गया है कि इस लड़की से कोई भी शादी ना करें क्योंकि आज वह लड़की की वजह से सुसाइड करनी पड़ रही है.

दरअसल , जिला अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रहने वाले खरवेश पुत्र सत्यपाल ने गांव कैथल तहसील इगलास निवासी हरवीर सिंह की पुत्री ललिता चौधरी के साथ साथ 23 फरवरी 2023 में गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज की थी. बताया जाता है कि लड़का और लड़की तभी से अलग-अलग रह रहे हैं. आरोप है कि लड़की के पिता हरवीर सिंह द्वारा लगातार लड़के को जेल भिजवाने की धमकियां दी जा रही थी, जिसका जिक्र मरने से पहले खरवेश ने अपने वीडियो में भी किया है और यही आरोप खरवेश के परिजन भी कर रहे है.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिजनों के दबाब के चलते खरवेश 18 मार्च को कृष्णानगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मधुबन होटल के पीछे द्वारकाधीश अपार्टमेंट में अपने मित्र हिमांशु के यहां आया हुआ था. इसी दौरान हिमांशु किसी काम से घर से गया और इसी बीच खरवेश ने पहले वीडियो बनाया और फिर फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bride and groom story, Mathura newsFIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 11:04 IST



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top