Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश के दिग्गज तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन ने अपने फैंस का दिल तोड़ दिया है. तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. रूबेल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
इस क्रिकेटर ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान
बता दें कि रूबेल हुसैन ने बांग्लादेश के लिए 27 टेस्ट मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं. साल 2009 में रूबेल हुसैन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. टेस्ट क्रिकेट में रूबेल हुसैन का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 166 रन देकर 5 विकेट रहा है. इस मैच में रूबेल हुसैन ने कुल 210 रन लुटाए थे. उनका इकॉनमी रेट 3.93 का रहा है.
बलात्कार का भी लग चुका आरोप
बता दें कि रूबेल हुसैन पर साल 2015 में बलात्कार का आरोप भी लग चुका है. एक बांग्लादेशी एक्ट्रेस ने रूबेल हुसैन पर शादी का झांसा देकर बलात्कार का आरोप लगाया था. दरअसल, साल 2015 में बांग्लादेशी एक्ट्रेस नाजनीन अख्तर ने रूबेल हुसैन पर बलात्कार का आरोप लगाया था.
काट चुका है जेल
इस मामले में रूबेल हुसैन की खूब बदनामी हुई और उन्हें तीन दिन तक जेल में रहना पड़ा था. हालांकि वर्ल्ड कप 2015 से पहले रूबेल हुसैन को जमानत मिल गई थी और उन्होंने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके बाद बांग्लादेशी एक्ट्रेस नाजनीन अख्तर ने भी अपना केस वापस ले लिया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Common painkiller shows limited effectiveness for chronic pain, study finds
NEWYou can now listen to Fox News articles! A widely prescribed opioid painkiller showed limited effectiveness and increased…

