Match Fixing: एक क्रिकेटर को मैच फिक्सिंग के लिए बहुत बड़ी सजा दी गई है. इस क्रिकेटर पर मैच फिक्सिंग की वजह से 14 साल का बड़ा बैन लगाया गया है. दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक घरेलू क्रिकेटर को अप्रैल 2019 में एक इंटरनेशनल सीरीज और उसी साल कनाडा में टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग से जुड़े सात आरोपों के लिए दोषी पाए जाने के बाद 14 साल के लिए क्रिकेट की हर गतिविधि से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
इस क्रिकेटर को मैच फिक्सिंग के लिए दी गई बहुत बड़ी सजा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को बयान जारी कर घोषणा की कि आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी पंचाट में सुनवाई के बाद मेहरदीप छावकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे पहले अमीरात की राष्ट्रीय टीम के दो खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया था.
छावकर यूएई में टॉप लीग में खेलता रहा
उन दो खिलाड़ियों ने छावकर से जुड़ी पेशकश के संदर्भ में भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की थी. छावकर विकेटकीपर बल्लेबाज है जो यूएई में टॉप लीग में खेलता रहा है. उसने 2012 में अंडर-19 एशियाई क्लब टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. छावकर ने सभी आरोपों का खंडन किया है.
(With PTI Inputs)
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

