Sports

इस क्रिकेटर की बीवी के सामने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल! Photos ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं. टीम इंडिया से मनीष पांडे पहले ही बाहर चल रहे हैं और उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस साल उन्हें टीम से रिलीज कर दिया है. 
कैसी है मनीष पांडे की पर्सनल लाइफ?
भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2 दिसंबर 2019 को साउथ इंडियन एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी के साथ शादी रचाई थी. मनीष पांडे की वाइफ आश्रिता शेट्टी की बात करें तो वह साउथ इंडिया फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं. आश्रिता शेट्टी ने इंद्रजीत और उधयम एनएच4 जैसी फिल्मों में काम किया है.
मनीष पांडे और आश्रिता एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करते रहे
शादी से पहले मनीष पांडे और एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करते रहे. लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी का फैसला किया. बता दें कि मनीष पांडे ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ 23 जुलाई 2021 को खेला था, जो वनडे मैच था. इसके बाद से ही खराब प्रदर्शन के कारण मनीष पांडे की टीम इंडिया से छुट्टी हो गई. 
करियर की शुरुआत फिल्म ‘उदयम एनएच 4’ से
आश्रिता शेट्टी ने साल 2010 में ‘क्लीन एंड क्लीयर फ्रेश फेस ब्यूटी कॉन्टेस्ट’ में हिस्सा लिया और विनर रहीं, जिसके बाद आश्रिता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘उदयम एनएच 4’ से की थी. 
कई बड़ी फिल्‍मों में किया है काम
फिल्म ‘उदयम एनएच 4’ को जाने-माने निर्देशक मणिमरण ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, फिर आश्रिता शेट्टी ने  इंद्रजीत, ओरु कन्नयम मूनू कलावानिकलम जैसी कई बड़ी और हिट फिल्‍मों में काम किया है.  



Source link

You Missed

Serbia willing to host diplomatic talks to end Ukraine war with Russia
WorldnewsOct 25, 2025

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का अंत करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता आयोजित करने के लिए सीरिया तैयार है

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। Awam Ka Sach के एक अनोखे साक्षात्कार में, सीरिया के विदेश मंत्री मार्को डजुरिक…

तिलक श्रृंगार के कारण 27 अक्टूबर को खाटूश्यामजी मंदिर रहेगा बंद
Uttar PradeshOct 25, 2025

छठ महापर्व पर 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश, सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

कानपुर में छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, 28 अक्टूबर को सभी सरकारी दफ्तर, शिक्षण संस्थान…

Scroll to Top